Rani Chatterjee: भोजपुरी एक्ट्रेस और खतरों के खिलाड़ी की एक्स कंटेस्टेंट रानी चटर्जी ने बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में ग्रुपिज्म के मुद्दे पर खुलकर बातचीत करने के साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर और मेकर्स को लेकर कई खुलासे किए थे।
मूवी टैली को दिए इंटरव्यू के दौरान रानी ने बताया, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री में हर साल काफी नई एक्ट्रेस लॉन्च होती हैं लेकिन वो टिक नही पाती हैं। क्योंकि यहां पर मेकर्स प्रतिभा की जगह किसी और चीज को ही मौका देते हैं। अभी एक एक्टर का स्टेटमेंट आया था कि फिल्म में कोई भी नई लड़की चलेगी लेकिन जो इंडस्ट्री में इस वक्त काम कर रही हैं वो नही चाहिए। भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जो ग्रुप बनाकर काम करते हैं।
रानी चटर्जी ने आगे कहा, ‘यहां तक निर्देशक और डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा भी ऐसा किया जाता है। मुझे समझ नही आता आखिरकार ये लोग चाहते क्या हैं यह पब्लिक के लिए फ़िल्म बनाते हैं या खुद के लिए। मुझे नही लगता ये लोग इंडस्ट्री के लिए कुछ करना चाहते हैं। डिस्ट्रीब्यूटर अगर फिल्म बनाएगा तो वो अपने मन मुताबिक काम करता है। एक्टर कुछ बोलता है और मेकर्स कुछ बोलते हैं।
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले रानी चटर्जी ने डिप्रेशन के बारे में खुद से जुड़ी कुछ गंभीर बातें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। एक्ट्रेस ने एक लंबा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं जिसकी वजह एक शख्स है जो कि सोशल मीडिया पर उनके लिए निगेटिव बातें लिखता है, जिस वजह से वह बहुत परेशान हैं औऱ नकारात्मक हो रही हैं। एक्ट्रेस ने तो ये तक लिखा कि वह सुसाइड कर सकती हैं।
रानी ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘डिप्रेशन से बहुत ज्य़ादा अब डिस्टर्ब हो चुकी हूं। अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पॉजिटिव बने रहने की बात करती हूं। पर अब और नहीं हो पा रहा है। ये आदमी कई सालों से मेरे बारे में न जाने कितनी गंदी-गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है। मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशिश की। मैंने कई लोगों से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो। पर मैं भी इंसान हूं, मैं मोटी हूं, मैं बूढ़ी हूं या मैं कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बातें लिखता है।’