Rani Chatterjee: भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार रानी चटर्जी इन दिनों वापस अपने काम में लौट आई हैं। काफी समय से भोजपुरी फिल्मों से दूर रहीं रानी अपने फैंस को अपने नएृ-नए अवतार से लोगों को चौंका रही हैं। रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसे उनके फैंस देख रिएक्ट कर रहे हैं। इस तस्वीर में रानी चटर्जी एक बंजारे के लुक में दिख रही हैं। वह 5 किलो का लहंगा और 2 किलो की ज्वेलरी पहनीं हुईं हैं। रानी ने इस तस्वीर को साझा करते हुए बतौर हीरोइन अपने दर्द को बयां किया है। एक एक्ट्रेस को किसी किरदार के लिए किन-किन स्थितियों का सामना करना पड़ता है रानी ने इसे तस्वीर के साथ साझा किया है।

रानी ने फोटो के साथ लिखा- ‘एक्ट्रेस का दर्द !! लखनऊ के गर्म मौसम में, जब आप रोशनी के सामने 5 किलो का लहंगा और 2 किलो की ज्वेलरी पहन कर यू डांस करते हैं। तब हमारी हालत का अंदाज़ लगा सकते हैं !! लेकिन इस सब के बाद जब मैंने अपने शॉट को देका तो काफी रिलैक्स महसूस हुआ !! क्योंकि मैं काफी अच्छी लग रही थी! एक्ट्रेस का काम आसान नहीं… ये सब हार्डवर्क केवल आप दोस्तों के लिए है। ताकि आपका एंटरटेन हो सके … लव यू ऑल !!’

रानी के इस तस्वीर पर उनके फैंस अपनी भावनाओं का इजहार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वाकई में आप काफी हार्डवर्क करती हैं। तस्वीर में दिख रहा है। मैंने आपके साथ एक तस्वीर ली थी जब आप और मैं एक ही होटल में ठहरे थे। आपको आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं। एक और यूजर ने लिखा- आपके क्या कहने मैम। सुपर्ब। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि ये सब आप पैसे के लिए कर रही हैं ना कि एंटरटेनमेंट के लिए। इसे जब आप बिना पैसे लिए करेंगी तब लगेगा कि आप एंटरटेन के लिए कर रही हैं। आप सब पैसे के पीछे भागने वाले लोग हैं। इसके साथ ही एक फैंस ने कमेंट किया- आप राजस्थानी ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हैं। एक और यूजर ने लिखा- बंजारन मैं बंजारन .. मैं हूँऐसी बंजारन …मुझको देख दिलो पे चलते है ख़ंजर!!