Rani Chatterjee: रानी चटर्जी इस समय अपना काफी समय वर्कआउट करने में गुजार रही हैं। उनके सोशल अकाउंट का रुख करने के बाद आपको पेज पर जिम में वर्कआउट की ही तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिलेंगे। हाल में भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर भी उनके जिम में वर्कआउट की है। रानी फोटो में काफी स्लिम फिट लग रही हैं। जिम की कास्ट्यूम में फोटो को पोस्ट करने के दौरान रानी ने कैप्शन में लिखा- ‘जल्द ही आएंगे एब्स…. कौन बोलेगा अब? भोजपुरी हीरोइन मोटी होती हैं।’ एक यूजर ने लिखा- ‘मेहनत करती रहें।’ वहीं उनके इस तरह स्लिम दिखने पर एक यूजर ने लिखा-‘लेकिन आप भोजपुरी हीरोइन मोटी ही अच्छी लगती हैं। मेरा मतलब क्यूट लगती हैं।’
वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- ‘ये तो बहुत गर्व की बात है कि हमारी भोजपुरी हीरोइन भी जिम करते एब्स बनाती हैं। आपके एब्स के लिए बधाई। एक ने लिखा-‘ऐसा होना चाहिए भोजपुरी कैरेक्टर।’ एक और यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘और आप की फिल्मों का क्या। मूवी कब कमिंग सून?? फिल्में नहीं कर रही हैं??’
बता दें कि रानी चटर्जी अपने मोटापे को लेकर काफी परेशान थीं। लोगों से मिलते ताने और फिल्मों से दूर कर दिए जाने के बाद वह अपने शरीर को लेकर काफी गंभीर हो गईं। इस बात का जिक्र रानी ने अपने कई इंटरव्यू में कर चुकी हैं। फिलहाल वह अपनी सेहत पर बहुत ध्यान दे रही हैं। फिटनेस के लिए वह जिम में काफी पसीना बहा रही हैं। वहीं तस्वीरों के जरिए फैंस को भी फिटनेस का मंत्र देती रहती हैं साथ ही उनको वर्कआउट के लिए प्रेरित करती रहती हैं। रानी का हाल मे कोई फिल्में नहीं आई हैं लेकिन जल्द रानी चटर्जी एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं।