Rani Chatterjee: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपना काफी समय फिटनेस में दे रही हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर वर्कआउट करते हुए फोटो शेयर कर रही हैं। इस बीच रानी हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में अपनी बिकिनी फोटोशूट को लेकर काफी कुछ कहा है। रानी ने बिकिनी में अपने वीडियो और फोटो शूट को लेकर कहा कि दरअसल सभी लोग इस बात को जानते हैं कि मैं काफी समय से फिटनेस में लगी रहती हूं। बहुत हैवी वेट से अपने आपको लीन किया है मैंने, तो मैं चाहती हूं कि कुछ लीन किया है तो कैसे आपने आपको लोगों के सामने लाउं कि मैंने यह किया है। रानी आगे बताती हैं कि इसके लिए उनकी टीम ने बिकिनी में फोटो शूट का सुझाव दिया। इस सुझाव को रानी ने तो मान लिया लेकिन वह दुविधा में थीं कि वह इस रूप में कैसी लगेगी। टीम के आश्वासन के बाद कि वह काफी बेहतर लगेगी, रानी ने बिकिनी में फोटो शूट कराया है।

पहली बार बिकिनी पहनने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए रानी ने कहा कि पहनने के बाद वह काफी नर्वस थीं। बिकिनी में अपने मोटी लगने को लेकर काफी आशंकित थीं,लेकिन लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन के बाद उन्होंने बिकिनी में फोटो शूट कराया। रानी का कहना था कि इस रूप में मेरी फिटनेस को देखकर लोग बोलेंगे कि ये कैसे हो गया। इस दौरान रानी अपने मोटापे को लेकर भी कई सारी बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोग कहते थे कि यह कभी पतली हो ही नहीं सकती है। इस जन्म में तो बिल्कुल नहीं। मुझे उन लोगों को जवाब देना है इसलिए मैंने यह करके दिखाया है।

https://www.instagram.com/p/B0G5R0kAOtT/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

वहीं नच बलिए में भाग लेने की खबरों को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि वह इस बार इस शो में हिस्सा नहीं ले पायी क्योंकि उनके पास कोई बलिए ही नहीं था। लेकिन अगली बार जरूर इस शो में मैं बलिए के साथ जरूर हिस्सा लूंगी। बलिए की तलाश जारी है। बता दें कि हाल ही में रानी का रानी वेड्स राजा फिल्म रिलीज हुई है। इसके साथ ही वह कई और फिल्में कर रही हैं।