भोजपुरी फिल्मों के पॉपुलर एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) भोजपुरी फिल्मों और गानों को लेकर ही नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भी सुर्खियों में रहती हैं । निधि झा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बिजी शेड्यूल के बावजूद इसके लिए वक्त निकालना नहीं भूलती हैं।

निधि झा अभी हाल ही में अपने प्रेमी यश कुमार (Yash Kumar) संग सगाई रचाकर अपने फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है। लेकिन इस बार निधि फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं।

निधि भोजपुरी सिंगर कल्पना के गाने ‘ताजमहल बनवा दा राजा बलिया’ (Tajmahal Banwada Raja Baliya Me) गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस वीडियो में निधि ये डांस और गाना अपने होने वाले पति यश को डेडिकेट किया है।

निधि झा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट रील (Nidhi Jha Reel) शेयर का कैप्शन में स्माइली इमोजी के साथ लिखा है, “Baby” और Yashkumar को मेंसन किया है। वीडियो में निधि व्हाइट कलर और ब्लू बॉर्डर की साड़ी पहन, मांग में सिंदूर भर ‘ताजमहल बनवा दा राजा बलिया’ गाने पर जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद तो फिर निधि के फैन्स से रहा नहीं गया और लाइक का बटन दबाते हुए बेशुमार प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने कमेंट कर लिखा है,’अब तो बन जाएगा।’ जबकि एक यूजर ने लिखा,’सही मांग ताजमहल की।’ दूसरे ने लिखा,’सुपर से भी ऊपर निधि जी।’ इसके साथ ही निधि के होने वाली पति यानि की प्रेमी यश कुमार ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, “बनवा तो दिया है बलिया में भी और मुम्बई में भी। और फिर जंहा आप साथ होती हो वो जगह ताजमहल ही बन जाता है हमारे लिए।”

इससे पहले निधि झा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें निधि झा रिक्शे पर सवार होकर बॉलीवुड सॉन्ग ‘तुमसे मिलने की तमन्ना है प्यार का इरादा है’ पर रील बनाती दिख रही हैं। यह वीडियो भी उन्होंने यश को डेडिकेट किया है।