भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। मोनालिसा का जन्म 21 नवंबर 1982 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। उनका असली नाम अंतरा बिस्वास है। मोनालिसा ने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता के जूलियन डे स्कूल से पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिए कोलकाता विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, जहां उन्होंने संस्कृत विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। आज वो भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, इसके साथ ही वो हिंदी टेलीविजन में भी अपना नाम बना चुकी हैं।

मोनालिसा ने अपने करियर की शुरुआत मात्र 16 साल की उम्र में की थी और उन्होंने भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम किया है। वे अपने डांस और अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस माना जाता है और वो अपनी एक-एक फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं।

मोनालिसा ना केवल फिल्मों में, बल्कि रियल लाइफ में बोल्डनेस के मामले में काफी आगे हैं। वो सोशल मीडिया पर आए दिन बिकिनी में अपनी कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस उनके लुक देखकर उनकी खूब तारीफ भी करते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘दूसरों को दर्द देने वालों को खुद…’ तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के बीच हुई कहासुनी, क्या खत्म होगी दोनों की दोस्ती?

मोनालिसा की फीस

मोनालिसा की फीस के बारे में कई रिपोर्ट्स में अलग-अलग जानकारी दी गई है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस एक भोजपुरी फिल्म के लिए 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करती हैं। बात उनके टीवी शोज की करें तो बताया गया है कि वो हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये लेती हैं।

यह भी पढ़ें: ‘जल्द ही बाबाओं के जरिए इनके सारे पाप धुल जाएंगे’, धीरेंद्र शास्त्री संग वृंदावन पदयात्रा में शामिल होने पर ट्रोल हुईं शिल्पा शेट्टी

मोनालिसा की फिल्में

मोनालिसा ने हर तरह की फिल्मों में काम किया है, लेकिन कुछ फिल्में जिनमें उन्होंने बोल्ड किरदार किए हैं, काफी चर्चा में रही हैं। इनमें ‘नागिन’ (2017), ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ (2004) और ‘प्रेम लीला’ (2017) शामिल हैं। मोनालिसा ने लगभग 125 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

मोनालिसा ने ‘बिग बॉस 10’ में हिस्सा लिया था और उनके पार्टनर विक्रांत सिंह राजपूत थे। शो के दौरान दोनों ने शादी भी की थी, जो उस वक्त खूब चर्चा में रही। मोनालिसा की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि बिग बॉस के बाद उन्हें टीवी सीरियल ‘नजर 2’ में लीड रोल मिल गया।