भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने आत्महत्या कर ली है। जिसकी खबर लोगों को 4 दिन बाद मिली है। अनुपमा ने ये कदम 2 अगस्त को उठाया। अनुपमा ने खुदकुशी करने से पहले फेसबुक पर एक 10 मिनट लंबा वीडियो पोस्ट भी किया था जिसमें उन्होंने आर्थिक तंगी सहित कई बातों का जिक्र किया था। अनुपमा पाठक आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की।

वहीं समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक अनुपमा ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी है। मुंबई के दहिसर में स्थित घर में उनकी बॉडी फंदे पर लटकती मिली। अनुपमा पाठक अपनी मौत से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं और अपने फैन्स ने रूबरू हुई थीं।

अनुपमा ने फेसबुक लाइव में कहा था कि किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए। कोई किसी के काम नहीं आता है। सब कहते हैं मदद करने को लेकिन कोई नहीं करता। अनुपमा के फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने खुदकुशी की वजह का जिक्र किया है।अनुपमा ने कहा कि आप खुद कभी आजमा कर देखिए। इस तरह का कदम इंसान तब उठाता है जब वह थक जाता है और उसका दिमाग काम करना बंद कर देता है।

अनुपमा ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘मैंने एक दोस्त की रिक्वेस्ट पर मलाड की विसडम प्रोड्यूसर कंपनी में 10 हजार रुपये निवेश किए थे। कंपनी को मेरे पैसे दिसंबर 2019 में वापस करने थे। हालांकि कंपनी मेरा पैसा वापस करने में आनाकानी कर रही है।’ अनुपमा ने सुसाइड नोट में मनीष झा नाम के एक शख्स का भी जिक्र किया है। इस शख्स के नाम के साथ अनुपमा ने लिखा कि लॉकडाउन में मनीष ने उनका  टू व्हीलर ले लिया था जिसे बाद में वापस करने से मना कर दिया। अनुपमा पाठक ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है।