Amrapali Dubey On Body Shaming: भोजपुरी की ज्यादातर हिरोइनें अपनी फिटनेस को लेकर काफी चिंतित रहती हैं। इन हिरोइनों को मोटे होने की वजह से कई बार बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ता है। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरों के शेयर करने को लेकर लोगों के आने वाले कमेंट्स काफी अपमानजनक होते हैं। अब तो टैग ही लग चुका है कि भोजपुरी फिल्म की हिरोइन मतलब मोटी बदन वाली एक्ट्रेस। इन्हीं सब परेशानियों को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने एक इंटरव्यू में आपबीती सुनाई थी उन्होंने बताया कि एक बार शूटिंग के दौरान ही किसी ने उन्हें मोटी कहा था। कई बार कमेंट्स में भी लोग ऐसा कहते हैं। जब कोई मुझे मोटी या मोटी एक्ट्रेस कहकर बुलाता है तो काफी तकलीफ होती है। लगता है जैसे कोई शीशा घोलकर कानों में डाल दिया हो।

बता दें कि आम्रपाली दुबे अपने हेल्थ को लेकर इन दिनों काफी कॉन्शस हो चुकी हैं। आजकल अपनी फिटनेस को लेकर हेल्दी डाइट ले रही हैं। इसमें मसालेदार और तली-भुनी चीजें खाने से काफी परेहज कर रहीं हैं। अपनी डायइट के बारे में बात करते हुए कहा था- ‘पहले मैं कहती थी लोग खिचड़ी खाकर कैसे जिंदा रह सकते हैं। लेकिन आजकल मेरा डाइट ही वही हो चुका है। मैंने काफी अपना वजन घटाया है लेकिन और 8 किलो वेटलॉस करना है मुझे।’ बता दें कि रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, मधुश्री सहित कई भोजपुरी एक्ट्रेसेज हैं जिनको वजन को लेकर काफी कमेंट्स सहने पड़ते हैं।

इन हिरोइन्स को लोग पतले होने की सलाह देते हैं। हाल ही अंजना सिंह ने भी एक इंटरव्यू में अपने मोटे होने को लेकर कहा था कि हमें एक दिन में काफी काम करना पड़ता है। कई गाने एक दिन में पूरे करने होते हैं इसलिए हम खाते-पीते रहते हैं। हमारे शरीर को लग जाता है। इसलिए हमलोग थोड़े मोटे हो जाते हैं। वहीं रानी चटर्जी ने भी अपने मोटापे को लेकर कहा था कि मेरी मां से लेकर भाई तक मुझे टोकते हैं कि क्या थी क्या हो गई है। हालांकि रानी ने पहले से काफी वजन घटा लिया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)