Khesari Lal Yadav: भोजपुरी के मशहूर गायक-अभिनेता खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर अपने एक नए गाने का पोस्टर जारी किया जिसके बाद यूजर ने आपत्ति जताते हुए उनपर भोजपुरी गानों में गंदगी फैलाने का आरोप लगाया। दरअसल खेसारी लाल यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से नए गाने की जानकारी देते हुए उसका एक पोस्टर शेयर किया। पोस्टर पर खेसारी के साथ आम्रपाली दुबे की तस्वीर भी छपी है। पोस्टर पर लिखा है- ‘कउवा उड़ खरहा उड़।’ साथ ही इस पर मोटी हेडिंग में लिखा है- ‘भतार रहे दूर।’ इस पोस्टर को लेकर एक यूजर ने काफी आपत्ति जताई। इस बाबत उसने एक लंबी टिप्पणी भी लिखी। उसने लिखा- ‘पता नहीं ये भोजपुरी वाले भतार, मेहर और उसके बीच के इंटिमेट सीन से कब उपर उठेंगे। खाली गंदगी फैला रहे हैं..। लोग भी तो बेरोजगार ही हैं। हर समय वैसे ही गानों से घिरे रहने के कारण दिमाग एकदम हाई रहता है जो लोगों को अश्लील कुकर्म करने को विवश करेंगे। क्योंकि गाना, फिल्म, वीडियो के माध्यम से ही लोगों का दिमाग कंट्रोल हो रहा है।’
यूजर ने खेसारी सहित अन्य भोजपुरी इंडस्ट्री पर सोशल प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए आगे लिखा-‘इतने बड़े प्लेटफॉर्म को प्रोडक्टिव कार्य के लिए भी तो इस्तेमाल किया जा सकता है। पर नहीं इन्हें तो पैसे बनाने है। समाज किधर जा रहा है इससे उन्हें क्या फर्क़ पड़ता ह। भड़कीले डांस स्टेप और गीत लोगों को नर्क की तरफ धकेल रहे हैं। वैसे भी ऐसे गानों से ही लगता है इन बेरोजगारों का काम चलता है। भोजपुरी इंडस्ट्री थोड़ा शर्म करो। वैसे भी बिहार पहले से ही काफी बदनाम है उपर से गंदे गंदे तथा अश्लील गानें और भी इमेज डाउन कर रहा है।’
यूजर ने बिहार के लोगों को ऐसे गानों के प्रति सजग रहने को लेकर लिखा- ‘पता नहीं वहां के लोगों को कब होश आएगा। भतार, इयार से पता नहीं कब उपर उठेंगे और अपने जीवन के बारे में सजग होंगे… उन्हें खुद ही मोटिवेट होना होगा ये बिजनेस करती मल्टीमीडिया इंडस्ट्री जिसे समाज बदलने की कोशिश करनी चाहिए, वो तो कर नहीं रहे। पूछने पर ये लोग बोलते है कि जो बिकता है वही तो बनाते है। ये नहीं बोलते कि लत भी तो आपने ही लगाया है। बाकी राज्य के गानें भी तो आते हैं वो कहां ऐसे होते हैं। इसलिए तो नेशनल अवार्ड भी नहीं मिल रहे।’