Pawan Singh: भोजपुरी के पॉवर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की फिल्मों में काफी रोमांस होता है। यही कारण होता है कि उनकी फिल्मों के गाने से लेकर सीन्स भी काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं। आज भले ही पवन सिंह रोमांस को लेकर भोजपुरी के शाहरुख खान कहे जाते हों लेकिन एक ऐसा समय भी था जब वह रोमांस के नाम पर काफी डर जाते थे। इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘शुरू-शुरू में मैं रोमांस के आर का नाम सुनकर भी मेरे पसीने छूट जाते थे। बहुत मुश्किल से ऐसे सीन्स शूट करने पड़ते थे।’ हालांकि इसके साथ पवन सिंह ने यह भी बात कही कि अब उन्हें ऐसे सीन्स करने में कोई परेशानी नहीं होती है। इसको लेकर अब वह काफी सहज होते हैं।

बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी के काफी बड़े स्टार के तौर पर जाने जाते हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी काफी चलती है। वह एक फिल्म के लिए काफी तगड़ी फीस चार्ज करते हैं। उनकी फिल्मों में वांटेड, प्रतीज्ञा, प्रतीज्ञा2 पवन राजा ऐसी फिल्में हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की थीं। इन फिल्मों में पवन सिंह और अक्षरा सिंह सहित काजल राघवानी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी को भोजपुरी की बेमिसाल जोड़ी के तौर जाना जाता है। यही वजह रही कि अक्षरा और पवन ने साथ में लगभग दसियों फिल्में की हैं।

हालिया चुनाव में उनका गाना ‘भारत मां का बेटा है’ काफी लोकप्रिय हुआ था। यह गाना पीएम नरेंद्र मोदी के प्रचार हेतु बनाया गया था। उनकी फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘क्रेक फाइटर’ आई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफार्म किया था। इस फिल्म को सुजीत सिंह ने निर्देशित किया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)