भोजपुरी(Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री को लेकर यह बात जगजाहिर है कि यहां सितारें एक-दूसरे से काफी दूरी बना कर रखते हैं। कोई जल्दी एक-दूसरे का सामना नहीं करना चाहता। पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच के मनमुटाव से कौन वाकिफ नहीं होगा। एक समय था जब मनोज तिवारी और रवि किशन के बीच भी बात तक नहीं होती थी। लेकिन इसी फिल्म इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव(Dinesh Lal Yadav) और पवन सिंह एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। दोनों किसी ना किसी मौके पर एक साथ दिख जाते हैं। ऐसे ही निरहुआ(Nirahua) की आने वाली फिल्म लल्लू की लैला को लेकर पवन सिंह, दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) एक साथ जमा थे। इस दौरान पवन सिंह और निरहुआ एक दूसरे के बचपन के नाम की पोल खोलने लगे जिसमें आम्रपाली दुबे भी फंस गईं।
दरअसल पवन सिंह से एक पत्रकार ने उनके बचपने के नाम को लेकर सवाल पूछा तो वो इधर-उधर देखने लगे। कुछ देर के बाद हंसते हुए बोले कि ‘जब मैं छोटा था तो बहुत मोटा था। लोग मुझे प्यार से हनुमान बुलाते थे। और मुझे बचपन में किस नाम से पुकारते थे वह सिर्फ एक जिगरी यार को ही पता हो सकता है।’ इस बीच आम्रपाली दुबे दिनेश यादव की तरफ इशारा करते हुए छेड़ते हुए अंदाज में पवन सिंह से पूछती हैं कि इनका बचपन का क्या नाम था? इस बात पर पवन सिंह काफी हंसते हैं। हंसने के बाद कहते हैं कि इनका बचपन का नाम टुन्नू था। पवन सिंह के इस जवाब पर निरहुआ भी हामी भरते हैं।
निरहुआ से फिर आम्रपाली पूछती हैं कि आपका नाम टुन्नू कैसे पड़ा। दिनेश बताते हैं कि ‘जब मैं छोटा था तो दादा जी जब भी कुछ सामान लाने के लिए दुकान भेजते थे तो मैं तुरंत नहीं जाता था। पहले गाड़ी स्टार्ट करने की एक्टिंग करता था फिर टुन-टुन करता हुआ तेज भागता था। इसलिए मुझे टुन्नू बुलाने लगे थे।’ इस बीच आम्रपाली दुबे की बारी आ गई और निरहुआ आम्रपाली के बचपन के नाम का खुलासा करते हुए कहे कि इनका बचपन का नाम पालू था। पालू नाम कैसे पड़ा इसपर आम्रपाली बताती हैं कि वह बचपन में हमेशा मां की पल्लू से ही चिपकी रहती थीें इसलिए उनका नाम पालू पड़ गया।