Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी फिल्मों के सबसे चहेते स्टार बन चुके हैं। आलम यह है कि उनके गाने और फिल्में रिलीज होते दर्शकों को अपनी तरफ खींच लेती हैं। खेसारी मानते हैं कि उनकी फिल्मों में किसी भी तरह के इंटिमेट सीन्स का ना होना ही उनके हिट होने का कारण होती हैं। इस बाबत उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी फिल्मों में हीरोइन्स के साथ किसी भी तरह के इंटिमेट सीन्स नहीं होते हैं। वह अपनी फिल्म मेहंदी लगाकर रखना का हवाला देते हुए कहे थे- ‘इस फिल्म में मैं काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ कुछ भी ऐसे सीन्स शूट नहीं किए हैं।’ ऐसा ना करने के पीछे की वजह को बताते हुए कहा था- ‘जितनी भी काजल के साथ मैंने फिल्में की है उनको स्मूच नहीं किया है। अगर मेरे बच्चे फिल्म देखेंगे तो कहेंगे कि मेरे पापा क्या करते हैं। मैं ऐसा नहीं कर सकता।’

बता दें कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की केमिस्ट्री भोजपुरी फिल्मों में काफी धमाल मचाती है। दोनों की साथ में केमेस्ट्री सुपरहिट मानी जाती है। साल 2017 में आई फिल्म मेहंदी लगाकर रखना में काजल और खेसारी की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद 2018 में ‘संघर्ष’ फिल्म ने एक बार से साथ काम कर भोजपुरी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। इसके अलावा खेसारी लाल यादव ‘दबंग सरकार’ में भी साथ दिखे थे। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव को पहली बार दबंग पुलिस अफसर के रोल में देखकर फैंस काफी खुश हुए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था। हाल ही में दोनों की फिल्म कुली नंबर1 आई है। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म वृद्धाश्रम की थीम पर बनाया गया है। कालज और खेसारी लाल ने साथ में लगभग 10 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)