Khesari Lal Kajal Raghwani Video Song: खेसारी लाल यादव की कुछ महीने एक फिल्म बलम जी लव यू आई थी। इस फिल्म का एक गाना फिलहाल इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने में खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी पर लोग बार-बार फिदा हो रहे हैं। फिल्म के टाइटल ट्रेक पर फिल्माया गया यह वीडियो काफी रोमांटिक हैं। इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी की हॉट केमिस्ट्री देखी जा सकती हैं। हनी बी और खेसारी की आवाज में रिकॉर्ड किए गए इस गाने को 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने के आजाद सिंह ने लिखा है जबकि धुन ओम झा का है। मालूम हो कि बलम जी लव यू फिल्म में खेसारी एक पहलवान की भूमिका निभाए थे। वह एक ऐसे ग्रामीण युवक की भूमिका में थे जो अक्ल से मोटा होता है लेकिन शरीर से काफी मजबूत होता है। वह पहलवानी के जरिए अपने गांव का नाम रौशन करता है। खेसारी और काजल की इस फिल्म ने काफी कमाई की थी।
मालूम हो कि पिछले हफ्ते खेसारी लाल यादव और काजल राघवानीकी फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie no 1) रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी की जोड़ी खूब पसंद की जा रही है। इस फिल्म को लालबाबू पंडित निर्देशित किया है। फिल्म बिहार सहित नेपाल में भी रिलीज हुई थी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में कुमार, यूपी और दिल्ली में डॉ करीम, मुंबई में शरद जोशी व पंजाब में हरेंद्र सिंह ने फिल्म को रिलीज किया। बात करें काजल और खेसारी की तो भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी और काजल की जोड़ी की चर्चा हिट लिस्ट में शुमार की जाती है।
बता दें खेसारी इन दिनों अपनी नयी फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ की शूटिंग मुंबई में कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ स्मृति सिन्हा नजर आएंगी। खेसारी लाल और स्मृति सिन्हा की जोड़ी एक साथ कई सुपरहिट फिल्मे दे चुकी है और अब काफी सालो के बाद इस जोड़ी को दर्शक एक साथ बड़े परदे पर देखेंगे। खेसारी लाल की फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसका निर्देशन प्रेमांशु सिंह कर रहे है।
