Bhojpuri Actor Khesar Lal Yadav: इस समय बिहार के कई हिस्से बाढ़ से जूझ रहे हैं। लगभग हर साल की तरह इस साल भी बिहार में बाढ़ ने दस्तक दे दी है। पिछले करीब दो हफ्तों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं जिसकी वजह से नेपाल से सटे कई जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद को आगे आए हैं। उन्होंने बाढ़ से ग्रसित इलाकों के लोगों की मदद को आश्वासन दिया है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी जगह नहीं जाएंगें क्योंकि मुजफ्फरपुर की घटना के बाद मैं डर गया हूं। हाल में अपने एक इंटरव्यू में खेसारी ने कहा कि, ‘मैं तो अब नहीं जा पाऊंगा, जब से मुजफ्फरपुर गया हूं तब से घबरा गया हूं। आजतक से लेकर एनडीटीवी और एबीपी न्यूज से लेकर हर आदमी ने मेरा खिलाफ विद्रोह कर दिया।
खेसारी ने मीडिया के दोहरे रवैए को लेकर कहा, ‘समस्या यह है कि हम नहीं जाते हैं तो दुनिया बोलती है कि हम इनको यहां तक पहुंचा दिए और हमारे दुख में नहीं आ रहे हैं। हम जाते हैं तो मीडिया के कुछ लोग बोलते हैं कि यहां फोटो खींचाने के लिए आए हैं। बताइए हम फोटो खींचवाने के लिए मुझेk हॉस्पिटल ही मिला था। यह सोचने की बात है कि कोई भी आदमी किसी के दुख में जाता है तो वह फोटो खींचाने तो जाएगा नहीं। हम एक इंसान हैं ना कि एक जानवर हैं। ऐसा काम तो जानवर भी नहीं करता है। जहां भी आपको समस्या है बताइए। हमे कई बार पता नहीं चलता कि समस्या कहां है। अगर आपको समस्या ज्यादा है तो लाइव आकर मुझसे बोल सकते हैं। मुझसे जितना बन पड़ेगा मैं करूंगा। और बाढ़ जहां ज्यादा आई हुई है कोशिश करूंगा कि मैं जो बुनियादी जरूरत की सामान भेजता हूं वह भेजूं।’
खेसारी लाल ने आगे कहा,बेतियां हो,रक्सौल हो, मुजफ्फरपुर हो, मोतिहारी हो, गोपालगंज हो या छपरा हो। कहीं भी बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं तो प्लीज लाइव आकर मेरा नाम लेकर मुझे बोल सकते हैं। जगह का नाम जरूर दीजिएगा। पांच लोग मिलकर अगर एक अकाउंट नंबर भी दे कर मुझे बता देंगे तो मैं मदद करूंगा। मेरी जितनी शक्कि है उसके अनुसार मैं सबकी मदद करूंगा। जब तक जीऊंगा मैं सोशल काम करता रहूंगा। मुझे इसमें मजा आता है। मैं बच्चों और पत्नी के बहुत कुछ कर चुका हूं तो उनके लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है।