Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani Controversy- इन दिनों भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच का विवाद खूब चर्चा में है। उनकी रिलीज़ होने वाली फिल्म, ‘लिट्टी चोखा’ के जितने चर्चे नहीं हैं उससे अधिक दोनों के बीच का मतभेद सुर्खियां बटोर रहा है। अब यह मामला खत्म होता दिख रहा है क्योंकि खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी से माफी मांग ली है। खेसारी ने एक स्टेज शो के दौरान कह दिया था कि काजल राघवानी ने उन्हें बहुत दर्द दिया है और वो उनके साथ आगे फिल्म नहीं करेंगे।

इसी बीच खेसारी का एक होली गाना भी आया था जिसके बोल थे, ‘काजल बेवफ़ा हो गईली।’ इस गाने को भी दोनों के मतभेद से जोड़कर देखा जा रहा था। इन सभी बातों पर काजल राघवानी ने पलटवार करते हुए कहा था कि खेसारी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। खेसारी लाल यादव के हालिया इंटरव्यू से अब दोनों का बीच का झगड़ा ख़त्म होता दिख रहा है।

खेसारी लाल यादव ने बिहार तक से बातचीत की और कहा, ‘काजल बेवफ़ा हो ही नहीं सकतीं। वो एक बहुत अच्छी आर्टिस्ट हैं। वो आज भी मेरी दोस्त हैं और कल भी रहेंगी। इस तरह की चीजें होती हैं, एक जगह रहे तो भाई- भाई में भी लड़ाई हो जाती है। हम एक ही इंडस्ट्री में रहते हैं, किससे लड़ाई करके जीवन को चलाएंगे। मुझे सबसे प्यार है।’

 

खेसारी ने ये कहा था कि फिल्म लिट्टी चोखा, काजल के साथ उनकी आखिरी फिल्म होगी लेकिन अब उनका कहना है कि अगर उन्होंने ऐसा कहा तो वो इसके लिए माफी चाहते हैं। वो बोले, ‘हो सकता है कि गुस्से में बोल दिया हो, अगर ऐसा कहा हो तो आई एम सॉरी, मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए। जैसे उन्होंने मेरे लिए कुछ बोल दिया, मैंने भी बोल दिया।’

 

काजल राघवानी ने भी इस बीच कई इंटरव्यूज दिए और खेसारी लाल पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा ये क्यों इतना उछल रहे हैं और हर जगह लाउडस्पीकर में बोल रहे हैं कि मैं उनके साथ काम नहीं करूंगा। मुझे गलत तरीके से प्रेजेंट किया जा रहा है और इस वजह से लोग मेरे पीछे पड़े हैं। वजह ये भी है कि मैं गुजराती हूं लेकिन ये बात भी है कि सबसे ज़्यादा इंसानियत मेरे अंदर है।’

काजल ने यह भी कहा था कि उनके स्टारडम में खेसारी लाल यादव का कोई हाथ नहीं है बल्कि पवन सिंह ने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की है।