Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav And Kajal Raghwani: खेसारी लाल यादवा भोजपुरी के ऐसे एक्टर हैं जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में हैं। उनका कोई भी गाना आते ही वायरल हो जाता है। फिलहाल उनका एक वीडियो सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी हैं। दरअसल यह वीडियो सॉन्ग उनकी हालिया फिल्म ‘कुली नंबर1’ का है। इस गाने में दोनों की डांस केमेंस्ट्री देखते ही बनती है। रोमांस से भरपूर इस गाने में दोनों ने डांस से भी धमाल मचाया हुआ है। खेसारी और काजल के फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। गाने के बोल हैं-‘ए धनिया अगिया तोहार हवे लगावल।’ इस गाने को अब तक कई लाख लोग देख-सुन चुके हैं।

कुली नंबर 1 के इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। इस गाने का म्यूजिक श्याम-आजाद ने दिया है। वहीं इसको आजाद सिंह ने लिखा है। बता दें कि इस सॉन्ग के अलावा फिल्म के सभी सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है। यह गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। तीन दिन पहले ही इस गाने को चैनल पर अपलोड किया गया है।

इसके पहले इसी फिल्म का गाना ‘तेरे संग नहीं जाऊंगा होटल तू तो वीडियो बनाके कर देगी वायरल’ गाना पहले इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस गाने को लोग काफी ज्यादा बार सुन चुके हैं। इस गाने के करोड़ों में व्यूज में हैं वहीं खेसारी के इस फिल्म के रिलीज होते ही उसके कई गाने दूबारा ट्रेंड कर रहे हैं।

बता दें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की कुली नंबर1 फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।  भारी मात्रा में लोग इ्स फिल्म को देखने सिनेमाघरों में पहुंच थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था। अब तक इस फिल्म के सभी गाने काफी ज्यादा हिट हुए हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)