एक भोजपुरी अभिनेता को उसके ही दोस्त द्वारा ब्लैकमेल किये जाने का मामला सामने आया है। 27 साल के इस अभिनेता ने मुंबई की घाटकोपर पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। अभिनेता का कहना है कि इस शख्स के पास उसकी पत्नी का एक वीडियो क्लीप है जो गलती से उसके पास चला गया है। अब यह शख्स इस वीडियो क्लीप के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे पैसों की डिमांड कर रहा है। जानकारी के मुताबिक भोजपुरी के इस मशहूर गायक और अभिनेता की इस शख्स से मुलाकात Holla Live नाम के एक वीडियो चैटिंग ऐप पर हुई थी।

जल्दी ही इन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। अक्सर इस ऐप पर दोनों के बीच बिजनेस और कामकाज के सिलसिले में बातचीत भी होती थी। अभिनेता ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह शख्स खुद को दुबई का रहने वाला बताता था और उसने बताया था कि वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है। इस शख्स ने अभिनेता से कहा था कि वो भारत में नए टैलेंट में निवेश करना चाहता है।

इस अभिनेता की पत्नी ने ‘मिड डे’ से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पति ने भोजपुरी समेत कई एल्बम में काम किया है। इस शख्स ने मेरे पति को ऑफर किया था कि वो उनकी नए एल्बम में भी निवेश करना चाहता है। इस दौरान अभिनेता और इस शख्स के बीच दोस्ती काफी गहरी हो गई। जानकारी के मुताबिक एक दिन रात के वक्त अभिनेता अपने दोस्त से वीडियो चैट कर रहे थे।

इस शख्स ने अभिनेता से कहा कि वो उनकी पत्नी से मिलना चाहता है। इस शख्स ने अभिनेता से कहा कि वो एक बार उनकी पत्नी को देखना चाहता है। अभिनेता ने कहा कि इसी दौरान जब अभिनेता ने वीडियो कैमरे का रूख अपनी पत्नी के तरफ किया तो उस वो वक्त नग्न अवस्था में सो रही थी। अगले दिन जब इस शख्स ने उनकी पत्नी का एक वीडियो क्लीप उनके व्हाट्सऐप नंबर पर भेजा और कहा कि अगर वो उन्हें पैसे नहीं देंगे तो वो इस वीडियो क्लीप को सार्वजनिक कर देगा। यह देखकर अभिनेता चकित रह गए।

अभिनेता ने इस शख्स से गिड़गिड़ाते हुए कहा कि वो इस वीडियो क्लीप को डिलीट कर दे। लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद अभिनेता ने अपनी पत्नी और घरवालों को वीडियो चैट के दौरान हुई अपनी गलती के बारे में बताया। अभिनेता ने अपनी पत्नी के कहने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।