Dinesh Lal Yadav: भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक भोजपुरी गाना इंटरनेट पर अपनी धमक बनाए हुए है। गाने में वह दो हीरोइन्स आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और मोनालिसा (Monalisa) के बीच फंस से गए हैं। दरअसल निरहुआ की गाने में स्थिति बिल्कुल गोविंदा की साजन चले ससुराल जैसी है। गोविंदा जैसे इस फिल्म के एक गाने ‘तुम तो धोकेबाज हो’ में दो पत्नियों के साथ रोमांस में अपने लिए मुश्किल खड़ी कर लेते हैं ठीक वैसे ही निरहुआ भी इस गाने में दो पत्नियों के बीच मुश्किल में नजर आ रहे हैं। यह गाना फिलहाल खूब देखा-सुना जा रहा है। यूट्यूब पर अबतक इस गाने को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। निरहुआ का वायरल हो रहा यह गाना उनकी फिल्म राजा बाबू का है। गाने के बोल हैं- ‘माथा फेल हो जाई।’  गाने को कल्पना, खुश्बू जैन सहित आलोक कुमार ने गाया है। गाने में संगीत छोटे बाबा ने दिया जबकि इसको राजेश मिश्रा ने लिखा है।

मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित राजा बाबू दिनेश की पारिवारिक फिल्मों में से एक मानी जाती हैं। इस फिल्म में दिनेश लाल की दो पत्नियां होती हैं। एक शहर की और दूसरी गांव की। मोनालिसा निरहुआ की शहर वाली पत्नी का किरदार निभाया है जबकि आम्रपाली दुबे एक गांव की साधारण पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म को लोगों ने काफी सराहा था। साथ ही निरहुआ की एक्टिंग की लोगों ने काफी तारीफ की थी। एक साधारण पत्नी के रूप में आम्रपाली दुबे ने काफी बढ़िया काम किया था। इस फिल्म के और भी कई सारे गाने काफी हिट हुए थे। हाली ही निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म जय-वीरू रिलीज हुई है। खबरों की मानें तो लोग काफी संख्या में इस फिल्म को देखने सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। फिल्म दो जिगरी दोस्तों पर आधारित है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)