Bhojpuri Movie Mehmaan: भोजपुरी इंडस्ट्री के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू हमेशा अपनी दमदार अदाकारी और गायकी से दर्शकों का दिल जीतते आए हैं। इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मेहमान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसकी रिलीज का इंतजार उनके फैंस भी बड़ी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। अब मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
निर्माता रोशन सिंह और सह-निर्माता शर्मिला आर. सिंह द्वारा एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. से निर्मित इस फिल्म का भव्य ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया। बता दें कि रिलीज के कुछ ही घंटों में ही इसे लाखों व्यूज मिल गए हैं और अब यह तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं गलत था…’, अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फिर किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोले- सॉरी…
क्या दिखाया गया है ‘मेहमान’ के ट्रेलर में
फिल्म का टाइटल ‘मेहमान’ यहां दामाद को दर्शाता है, जिसके इर्द-गिर्द पूरी कहानी बुनी गई है। फिल्म में भोजपुरी युवा सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ दर्शना बनिक और पूजा ठाकुर भी लीड रोल में नजर आ रही हैं। कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसकी शादी बार-बार अटक जाती है।
फिर धोखे से उसकी शादी तो हो जाती है, लेकिन विदाई छह माह बाद की रखी जाती है। इस बीच जब ससुराल वालों को पूरी सच्चाई मालूम पड़ती है, तब हालात एक नए मोड़ पर पहुंच जाते हैं और आगे क्या होता है, इसके लिए तो फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा।
फिल्म निर्माण की बात करें, तो इसका निर्देशन अनुभवी निर्देशक लाल बाबू पंडित ने किया है और इसमें अरविंद अकेला कल्लू, दर्शना बनिक, पूजा ठाकुर के अलावा संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, रामसुजान सिंह, बीना पांडे, संजीव मिश्रा, सोनू पांडे, स्वास्तिका, अनु पांडे और रिंकू आयुषी जैसे चर्चित कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
क्या बोले अरविंद अकेला कल्लू
फिल्म के लीड एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ‘मेहमान’ मेरे लिए एक बेहद खास फिल्म है। इसकी कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी, क्योंकि इसमें भावनाएं, मनोरंजन और ट्विस्ट सभी कुछ मौजूद है। शूटिंग के दौरान पूरा माहौल परिवार जैसा था और मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं।
यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी ने खुद को बताया दूसरे स्टार किड्स से अलग, बोले- मैंने दर्जनों ऑडिशन दिए