Ankush Raja Shilpi Raj Bhojpuri Devi Geet: लगभग 5 दिन बाद यानी 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली हैं। फिर 9 दिन तक लोग देवी मां की भक्ति में डूबे नजर आएंगे। नवरात्रि का पर्व हो और इससे जुड़े गाने ना सुने जाएं, ऐसा कैसा हो सकता है। बहुत से घरों में सुबह-सुबह ही देवी गीत बजने लग जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग पंडाल जाकर इस उत्सव को मनाते हैं। सोशल मीडिया पर हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी सांग्स का भी काफी ट्रेंड देखने को मिलता है, सिंगर नए गाने लेकर आते हैं। अब अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया गीत ‘पूजा के समईया’ भी आ गया है।

भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज के गाने लोगों को काफी पसंद आते हैं। ऐसे में अब उन्होंने नवरात्रि शुरू होने से पहले ही देवी गीत ‘पूजा के समईया’ रिलीज कर दिया है, जिसे चार दिन में लाखों लोग देख चुके हैं और अब यह लोगों की पहली पसंद बन गया है। यूजर्स कमेंट में इसकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि इस गाने को 13 सितंबर को Ankush Raja Official चैनल पर रिलीज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: ‘चांद और पिया दोनों साथ’- करवा चौथ से पहले फिर वायरल हुआ शिल्पी राज का ये भोजपुरी गाना, लोगों ने की तारीफ

अंकुश-शिल्पी का सॉन्ग ‘पूजा के समईया’

‘पूजा के समईया’ भोजपुरी देवी गीत में देखने को मिलता है कि एक पति अपनी नाराज पत्नी को मनाता नजर आता है, जिसे दुर्गा मां की पूजा करने में देरी होती है और वो सामान लेकर नहीं आता है। इसके बाद पति कहता है कि तुमने ही तो कहा था कि पहले छुटकी को ले आना। लास्ट में दोनों मिलकर दोनों दुर्गा मां की पूजा करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है, जबकि गाने में राजा के साथ एक्ट्रेस तोषी द्विवेदी दिखाई दीं।

वहीं, गाने के लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक विक्की ने तैयार किया। इसके अलावा इस म्यूजिक वीडियो को गोल्डी जयसवाल ने डायरेक्ट किया और इसे कोरियरोग्राफ सन्नी सोनकर ने किया है। अब इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसकी तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा गाना है भैया।

यह भी पढ़ें: ‘अपनी जिंदगी एन्जॉय करो’, पवन सिंह पर भड़की ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट, भोजपुरी सिंगर ने नयनदीप से पूछा था जेंडर से जुड़ा सवाल