निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी इन दिनों मिर्जापुर में अपनी नई फिल्म ‘आई मिलन की रात’ की शूटिंग कर रही है। शूटिंग के दौरान ही आम्रपाली दुबे की तबीयत खराब हो गई जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने एक वीडियो के माध्यम से दी है। इस दौरान आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई भी बताई है।

आम्रपाली दुबे ने बताया कि वह कंजंक्टिवाइटिस (आँख आना) की शिकार हो गई हैं जिसकी वजह से उनकी बॉडी डबल का इस्तेमाल कर शूटिंग पूरी की गई। आम्रपाली दुबे ने कहा कि जब एक सुबह उठीं तो उनकी आंखें खुल ही नहीं रही थीं। शीशे में देखने पर पता चला की उनकी दोनों आंखें सूज गई हैं। उन्हें कंजंक्टिवाइटिस हो गया है। आम्रपाली दुबे ने कहा कि यह तब हुआ जब वह फिल्म की क्लाइमेक्स शूट कर रही हैं।

आम्रपाली दुबे के मुताबिक अपनी तबीयत के बारे में फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सहित प्रोडक्शन टीम को दी जिसके बाद उन्हें स्थानीय नेत्र अस्पताल में ले जाया गया। आम्रपाली दुबे ने कहा कि उन्होंने निर्देशक को तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए शूट नहीं कर पाने की असमर्थतता जताई। हालांकि कुछ सीन ऐसे थे जिसके लिए आम्रपाली दुबे को सेट पर जाना पड़ा।

अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर आम्रपाली दुबे ने कहा कि फिल्म के प्रोड्यूसर सहित निर्देशक या फिल्म से जुड़े कलाकारों ने काफी मदद की। एक्ट्रेस ने कहा कि इस हालात में मेरे घरवाले जितनी मेरी देखभाल करते, वैसे ही मेरी देखभाल की गई। आम्रपाली दुबे ने इस सवाल को, कि भोजपुरी इंडस्ट्री बहुत गंदी है, उठाते हुए फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई बताई।

आम्रपाली दुबे ने कहा कि मैं बहुत ही लकी और खुशी महसूस कर रही हूं। दुनिया में इससे अच्छी जगह हो नहीं सकती। होंगी कुछ कमियां, कुछ लोगों के साथ बूरे अनुभव रहे होंगे लेकिन मेरा अनुभव रहा है कि जैसा मेरा एक परिवार घर पर है वैसा ही एक परिवार मेरा यहां है।