AltBalaji Web Series XXX 2 controversy: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने एकता कपूर के ओटीटी प्लेटफॉर्म ALT Balaji पर स्ट्रीमिंग हुई वेब सीरीज XXX विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी है। काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर आर्मी जवान का एक वीडियो शेयर करते हुए वेब सीरीज XXX की कड़ी आलोचना की है। काजल ने शेयर किए हुए वीडियो के साथ उसके कैप्शन में देश के जवानों का सम्मान करने की बात कही है।

काजल ने लिखा, ‘वेब सीरीज बनाओ, देखो लेकिन इस तरह से लड़कियों को बदनाम मत करो। एक फौजी की पत्नी जो शादी के दिन ही सफेद कपड़ा बांधकर निकलती हो। जो हमारी सुरक्षा के लिए अपने परिवार को छोड़कर दूसरे देश, दूसरे शहर में ड्यूटी कर रहे हैं उनके परिवार के लिए ये सोच लोगों के जहन में डालना निश्चित रूप से गलत बात है।’

वेब सीरीज XXX विवाद पर काजल राघवानी ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि एकता कपूर की वेब सीरीज के खिलाफ बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने भी मोर्चा खोला है। उन्होंने वेब सीरीज XXX 2 के एक हिस्से के सीन पर आपत्ति जताई है। जिसमें जब आर्मी जवान बॉर्डर पर देश सेवा के लिए जाता है, तो उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाती है और उसे सेना की वर्दी पहनाती है। इसके बाद उसके साथ इंटिमेट होने के दौरान यूनिफॉर्म को फाड़ती है।

हिंदुस्तानी भाऊ ने भी इसी सीन को लेकर अपना गुस्सा प्रकट किया है। इस विवादित सीन को लेकर लोगों के बीच भी काफी आक्रोश है। लोग भारतीय सेना और प्रशासन से इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना बलिदान करती है उसी सेना का ALT balaji घोर अपमान कर रहा है। वहीं कुछ लोग सीरीज को सभी प्लेटफॉर्म से हटाने और सेना से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं।