बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। इसके अलावा, वह झलक दिखला जा और राइज एंड फॉल जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। इतना ही नहीं, रियलिटी शोज के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाली मनीषा इंस्टाग्राम पर भी छाई रहती हैं। इन दिनों छठ पूजा का पर्व सभी उत्सास के साथ मना रहे हैं। इस बीच मनीषा ने भी छठी मैया की पूजा करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके ऊपर फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं।

भोजपुरी सिनेमा की हिट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी छठ पूजा की तैयारी करते हुए कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम शेयर की। अक्षरा ने हर साल की तरह इस बार भी छठ पूजा का व्रत किया। आस्था के पर्व के पहले दिन अभिनेत्री ने छठ पूजा की तैयारी करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

25 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली छठ पूजा के दूसरे दिन समंदर किनारे खड़े होकर पूजा करते हुए मनीषा रानी ने अपनी फोटोज शेयर की। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रियलिटी शोज क्वीन मनीषा ने मांग टीका, झुमके, बनारसी साड़ी और हाथ में मैचिंग चूड़िया पहनी है। एक्ट्रेस ने माथे तक नारंगी रंग का सिंदूर लगा रखा है। तस्वीर में वह सूर्य देव को अर्घ देती नजर आईं। इसके अलावा, किसी फोटो में वह हाथ जोड़कर प्रणाम करती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Maharani Season 4 OTT Release: ‘रानी भारती’ बनकर छाने को तैयार हुमा कुरैशी, इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी सीरीज

मनीषा रानी ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये त्योहार नहीं हमारे इमोशन है। हम सभी बिहारियों के लिए। जय छठी मैया।’ बिग बॉस ओटीटी फेम मनीषा रानी की तस्वीरों पर लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, आज तो लगता है कि कोई स्वर्ग की अप्सरा धरती पर आ गई है। अन्य ने कहा, बहुत सुंदर लग रही हो मनीषा जी। तीसरे ने प्रतिक्रिया दी कि एकदम सावित्री लग रही हो। ज्यादातर लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए कमेंट किए हैं।

साल 2024 में भी की थी मनीषा ने पूजा

मनीषा रानी ने साल 2024 में भी छठ पूजा की थी और इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। उस दौरान भी एक्ट्रेस नई नवेली दुल्हन की तरह सजी हुई थीं। बता दें कि मनीषा को पॉपुलैरिटी सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस से मिली थी। इसके बाद वह कई शोज का हिस्सा रही हैं और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं।