Pawan Singh And Akshara Singh Controversy: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों पवन सिंह पर लगाए आरोपों के बाद से ही कई स्थिति से गुजर रही हैं। पिछले दिनों पवन सिंह पर अक्षरा सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री से बाहर करने, गाने रिलीज होने पर रोक लगाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद से उनको कई धमकी भरे एसएमएस और कॉल आने लगे। अक्षरा ने इसकी गंभीरता को देखते हुए पवन सिंह के परिवार के 5 लोगों पर जान से मारने की धमकी देने को लेकर एफआईआर की है। इसी बाबत अक्षरा सिंह ने हिंदी रश को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में काफी कुछ कहा है। अक्षरा ने कहा कि बात पुलिस तक पहुंच चुकी है तो कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा। पुलिस अपना काम कर रही है। जो भी होगा जल्द ही सामने आएगा।

पुलिस की कार्रवाई पर बोलते हुए अक्षरा सिंह ने कहा कि पुलिस अपना जो भी काम है कर रही है। धमकियों को लेकर एक्ट्रेस ने आगे कहा, पुलिस में शिकायत करने के बाद से ही धमकियां मिलनी कम हो गई हैं। बकौल अक्षरा, जो मैंने शुरुआत की थी उसको लड़ने में लगी हूं। मामले में पवन सिंह का अभी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आया है। इस बात पर अक्षरा सिंह का कहना था कि ना देना है तो ना दें बयान किसने मांगा है। आप जानिए आपको क्या करना है। मैंने ये लड़ाई अकेले शुरू की थी। और ये उम्मीद की थी कि ये लड़ाई अकेले ही लड़नी होगी। किसी के भरोसे नहीं।

[bc_video video_id=”6001541058001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

अपने कामों पर रोक लगाने को लेकर अक्षरा ने कहा कि अभी भी मेरे कई चैनल्स से गाने नहीं रिलीज होने दिया जा रहा है। लेकिन मैं इससे रूकने वाली नहीं हूं। मैं किसी और चैनल के पास जाउंगी। अपना चैनल बनाऊंगी। मालूम हो कि पवन-अक्षरा के विवाद पर अब तक कई भोजपुरी कलाकार बोलने से कतरा रहे हैं। हालांकि इस दौरान अक्षरा के समर्थन में कई लोग बोल चुके हैं।