आम्रपाली दूबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं। फिल्मों में उनकी एक्टिंग के दीवानों की कमी नहीं है। आम्रपाली दूबे ने अब बताया है कि इस साल छठ महापर्व के अवसर पर वो अपने फैंस को क्या तोहफा देंगी? आम्रपाली दूबे ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। दरअसल आम्रपाली दूबे की फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 3’ इस साल छठ के मौके पर रिलीज होने वाली है। आम्रपाली दूबे ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। टीजर शेयर करते हुए आम्रपाली दूबे ने लिखा है कि ‘Cant wait #NirahuaHindustani3 on #Chhathhpuja’। आम्रपाली दूबे की इस फिल्म का उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार है।

‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 3’ का टीजर कुछ ही दिनों पहले यूट्यूब पर भी रिलीज किया गया था। इस फिल्म में आम्रपाली और निरहुआ के साथ-साथ संजय पांडे, किरन यादव और समर्थ चतुर्वेदी जैसे दिग्गज कलाकारों ने भूमिका निभाई है। फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं।

इस फिल्म में आम्रपाली दूबे के साथ भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। इससे पहले साल 2014 में फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ और साल 2017 में ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ रिलीज हुई थी। यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं।

आपको बता दें कि इस इंडस्ट्री में आम्रपाली दूबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी हिट मानी जाती है। इस जोड़ी की आने वाली फिल्मों में निरहुआ चलल लंदन, वीरु, वीर योद्धा महाबलि, पटना जंक्शन, निरहुआ चलल अमेरिका औप निरहुआ चलल ससुराल 3 शामिल हैं।