भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दूबे की जोड़ी इस इंडस्ट्री की बेहतरीन जोड़ियों की लिस्ट में शुमार है। इस जोड़ी की फिल्में सफलता की गारंटी मानी जाती हैं। पर्दे के अलावा रियल लाइफ में भी आम्रपाली दूबे और निरहुआ की दोस्ती काफी फेमस है। दोनों अक्सर कई मौकों पर एक साथ नजर आते हैं। अभिनेता दिनेश लाल यादव अक्सर आम्रपाली दूबे के साथ अपनी तस्वीरें या वीडियो भी अपने प्रशंसकों के लिए शेयर करते रहते हैं। हाल ही में दिनेश लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम से अपना एक और वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में अभिनेता दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दूबे की कॉमेडी उनके चाहने वालों को काफी पसंद आई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘अपने पसंदीदा भाषा में हमारी पहली कोशिश।’ वीडियो में नजर आ रहा है कि निरहुआ और आम्रपाली दूबे भोजपुरी भाषा में बात करते हैं और अचानक आम्रपाली दूबे की बात सुनकर निरहुआ गुस्सा जाते हैं। दोनों कलाकारों के फेस एक्सप्रेशन और उनके डायलॉग बेहद मजेदार हैं।
पिछले महीने भी दिनेश लाल यादव और निरहुआ का एक कॉमेडी वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में दोनों मशहूर बॉलीवुड फिल्म ‘धमाल’ के एक डायलॉग पर लिप सिंकिंग करते हुए नजर आए थे। निरहुआ के डायलॉग सुनकर आम्रपाली दूबे का सिर घुम गया था और वो चक्कर खाकर बिस्तर पर गिर गई थीं।
आपको बता दें कि इस जोड़ी की आनेवाली फिल्मों में निरहुआ हिन्दुस्तानी 3, निरहुआ चलल लंदन, वीर योद्धा महाबलि और पटना जंक्शन शामिल हैं।