Bhojpuri Actor Awdhesh Mishra: अवधेश मिश्रा भोजपुरी फिल्मों का एक बड़ा नाम है। फिल्मों में उनकी नाकारात्मक छवि की चर्चा हिरो से कम नहीं होती। अवधेश मिश्रा एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक बहुत अच्छे वक्ता भी हैं। वह राजनीति से लेकर सामाजिक और भोजपुरी सिनेमा पर काफी बेबाकी से बोलेत हैं। हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म राजतिलक के प्रमोशन के दौरान भोजपुरी गाने और सिनेमा में अश्लीलता को लेकर पूछे गए सवाल पर कई सारी बातें कहीं थी। अवधेश ने कहा कि सिनेमा के बिगड़ने के दोषी दर्शक ही हैं। वह सिनेमा हॉल में सिर्फ सिंगर एक्टर की फिल्में ही देखने जाते हैं। किसी सबजेक्टेड फिल्म को देखने बहुत कम लोग जाते हैं। वह ऐसी फिल्मों को देखने जाते हैं जिसमें शर्ट निकाल कर घुमा सके और सिक्के उछाल सके।

इस दौरान बगल में बैठे सिंगर एक्टर अरविंद अकेला कल्लू की तरफ इशारा करते हुए अवधेश मिश्रा कहते हैं कि मैं माफी चाहूंगा मेरे बगल में जो सिंगर एक्टर बैठे हैं वह भी लगा दी चोलिया में हूक राजा जी जैसे गाने गा कर ही आगे बढ़े हैं। दर्शक भी ऐसा ही चाहते हैं। वहीं कल्लू अवधेश मिश्रा की इस बात पर सिर्फ मुस्कुरा देते हैं।

अवधेश मिश्रा ने आगे कहा था कि लोग पैसे लुटाने वाले गानों और सिनेमा को ही ज्यादा तवज्जो देते हैं। ऐसे में दोषी सिर्फ दर्शक है। हम एक संवेदनशील कलाकार हैं। हम चाहते हैं कि सिनेमा का अच्छा रूप हो। दर्शक को ये पसंद नहीं आता है। राजतिलक अगर हिट होती है तो मान लूंगा कि दर्शकों में बदलाव आया है। बता दें राजतिलक में अवधेश मिश्रा के साथ मुख्य भूमिका में कल्लू भी है। इसके आलावा सोनालिका प्रसाद, सुशील सिंह, संजय पांडेय, पदम सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म को रजनीश मिश्रा ने निर्दशित किया है। इसके निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)