भोजपुरी में इन दिनों एक से बढ़कर फिल्में रिलीज की जा रही हैं। साथ ही फूहड़ता और अश्लीलता से परे इंडस्ट्री में फिल्म कहानी और कंटेंट पर मेकर्स और एक्टर्स काम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी को भोजपुरी स्टार एक्टर यश कुमार (Yash kumar) ने आगे बढ़ाने का काम किया है। वो जल्दी ही फिल्म ‘चाची नंबर 1’ में नजर आने वाले हैं। इसमें उनका गेटअप बेहद ही खास होने वाला है। वो फीमेल गेटअप में दिखाई देने वाले हैं। उनके लुक को देखकर आपको गोविंदा की फिल्म ‘आंटी नंबर 1’ की याद आ जाएगी। इसके सेट से एक्टर का कोई ना कोई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। ऐसे में अब उनका साड़ी में एक वीडियो पत्नी निधि झा (Nidhi Jha) के साथ वायरल हो रहा है।
दरअसल, निधि झा पति यश कुमार की फिल्म ‘चाची नंबर 1’ को प्रोड्यूस कर रही हैं। इसके सेट से एक्ट्रेस ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो यश के साथ गोविंदा के गाने पर शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं। उनके डांस मूव्स तो बस देखते ही बन रहे हैं। इसमें एक्ट्रेस गोविंदा के गाने ‘कि आई अब आंटी की बारी’ पर गजब के डांस स्टेप्स दिखा रही हैं। वहीं, वीडियो में यश कमाल के लग रहे हैं। इसमें तो उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है। वो साड़ी में हूबहू महिला के जैसे ही लग रहे हैं। इनके वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
एक ने लिखा, ‘अरे ये सोचा ही नहीं था कि लास्ट में चाची नंबर 1 भी होगी’। वहीं, एक्ट्रेस रिंकू घोष ने लिखा, ‘चाची बहुत ही कमाल की लग रही हैं’। तीसरे ने एक्टर की लंबी हाइट को लेकर लिखा, ‘आंटी तो बहुत ही लंबी है’। चौथे ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल लग रहे हो सर। ये मूवी कब तक आएगी’। इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इनका वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘चाची नंबर 1’ की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है। एक्टर का इस फिल्म को लेकर कहना था कि वो कुछ हटकर फिल्में करना चाह रहे हैं। उन्होंने इसी सोच के साथ ही फिल्मों में करियर की शुरुआत भी की थी। बहरहाल, मूवी ‘चाची नंबर 1’ में एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता लीड रोल में नजर आने वाली हैं। उनकी इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।