भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। वो इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं और उन्हें ‘लॉलीपॉप’, ‘छलकता हमरो जवनिया’ और ‘लाल घाघरा’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही एक्टर फिल्मों और गानों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से भी काफी सुर्खियां बटोरते रहते हैं। दूसरी वाइफ ज्योति सिंह से तलाक और उनके साथ विवाद जगजाहिर है। ऐसे में अब पवन सिंह एक बार फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर हैडलाइन्स में हैं। उनकी तीसरी शादी की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है। चलिए बताते हैं कैसे…?
दरअसल, भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस क्वीन शालिनी ने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो रोमांटिक दिखाई दे रही हैं। दोनों ही एक्टर्स के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। वहीं, फोटो में भोजपुरी अभिनेत्री को मांग में सिंदूर लगाए, मंगलसूत्र पहने और शादीशुदा महिला के लिबाज में देखा जा सकता है। साथ ही पवन सिंह के साथ क्लोज कैमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है। ऐसे में उनकी ये तस्वीरें सामने आते ही लोग इस पर जमकर रिएक्शन्स दे रहे हैं। कुछ लोग उनकी जोड़ी को पसंद कर रहे हैं तो कुछ एक्टर की तीसरी शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं। हालांकि, एक्टर ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
अगर लोगों के रिएक्शन की बात करें तो एक ने लिखा, ‘पवन भइया को मिल गई दुल्हनिया। अब बैंड बजाउंगा झूमकर गाऊंगा।’ दूसरे ने लिखा, ‘बेस्ट कपल।’ तीसरे ने लिखा, ‘बधाई मैम। शादी कर लिए क्या?’ इसके साथ ही अन्य यूजर्स पवन सिंह और क्वीन शालिनी की जोड़ी को इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं।
क्या वायरल फोटो की सच्चाई?
वहीं, अगर पवन सिंह और शालिनी की वायरल फोटो के सच की बात की जाए तो दोनों ने कोई शादी नहीं की है। बल्कि उनका ये फोटोशूट अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का है। एक्ट्रेस ने फोटो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखकर जानकारी दी है कि हम फिर से जल्द साथ आ रहे हैं धमाल मचाने। हो जाइए तैयार।
प्यार से उठ चुका पवन सिंह का भरोसा
पवन सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका अब प्यार से भरोसा उठ गया है। अब उनके अंदर प्यार करने की हिम्मत नहीं है। आपको बता दें कि पावरस्टार ने दो शादियां की है। पहली नीलिमा सिंह से, जिन्होंने शादी के एक साल बाद ही सुसाइड कर लिया था। इसके साथ ही 3 साल बाद फिर एक्टर ने बलिया की ज्योति सिंह से शादी रचाई, लेकिन 4 साल बाद ही उनके साथ भी रिश्ते में दरार आ गई और वो अलग हो गए। हालांकि, तलाक का केस अभी कोर्ट में है। ज्योति ने पवन और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।