भोजपुरी सिनेमा जगत के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) अपनी बेहतरीन गायिकी और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने छोटे उम्र में ही गायिकी से करियर की शुरुआत कर दी थी। उस समय उन्होंने ‘चोलिया के हुक’ जैसे कई गाने गाए और पॉपुलैरिटी हासिल की। बड़े होने के बाद कल्लू ने भोजपुरी फिल्मों में एंट्री मारी तो वो यहां भी चमक गए। अरविंद जहां फिल्मों और गानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं वहीं, उनकी निजी जिंदगी की भी काफी चर्चा रहती है। ऐसे में अब हाल ही में वो पिता बने हैं और बेटे की पहली झलक दिखाई है।
दरअसल, अरविंद अकेला कल्लू फिल्मों और गानों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। यहां वो खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब बीते दिन ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर बाप बनने की खुशखबरी इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसके बाद बधाइयों का तांता लग गया। खुशखबरी तो शेयर की ही साथ ही उन्होंने बेटे की पहली झलक भी दिखाई है। कल्लू ने इंस्टाग्राम पर बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है। इसमें वो लाडले को बस टकटकी लगाए निहारते हुए नजर आ रहे हैं। बेटे को गोद में लिए उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है।
अरविंद अकेला कल्लू ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ पहली फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘बाबा विश्वनाथ की कृपा और माता-पिता के आशीर्वाद से मुझे आज पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राजदुलारा।’ इसके साथ ही उनके बड़े भाई आशु बाबा ने भी बड़े पापा बनने की खुशी जाहिर की है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। इसमें अंकुश राजा, यश कुमार मिश्रा, समर सिंह, क्वीन शालिनी, संजय पांडे, रक्षा गुप्ता, देव सिंह, पूनम दुबे, डिंपल सिंह, निरहुआ दिनेश लाल यादव और अंजना सिंह जैसे भोजपुरी के सितारों ने उन्हें पापा बनने की बधाई दी है।
पिछले साल कल्लू ने की थी शादी
आपको बता दें कि भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू ने पिछले साल यानी कि 26 जनवरी, 2023 को शिवानी पांडे से शादी की थी। दोनों ने बनारस में सात फेरे लिए थे। इनकी शादी में अक्षरा सिंह, निरहुआ और भोजपुरी जगत से अन्य सितारों ने शिरकत की थी। इनकी शादी का फंक्शन 3 दिनों तक चला था। इसके बाद 28 जनवरी को कल्लू ने बनारस में ही रिसेप्शन भी दिया था।
बहरहाल, अगर अरविंद अकेला कल्लू के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘मेरे जीवन साथी’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था। इसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस मेघाश्री और भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे भी नजर आई थीं। इसके अलावा एक्टर का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो ‘सड़िया गुलाबिया’ भी यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है। क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू की पहले भी एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वो पत्नी शिवानी पांडे के साथ नजर आए थे और इसमें उनके साथ एक बच्चा भी था? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।