Dhananjay Mishra Death: भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। मनोज तिवारी के लोकप्रिय गाने रिंकिया के पापा (Rinkiya ke Papa) के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा (Dhananjay Mishra) का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह 7 बजे के करीब मुम्बई में संगीतकार का निधन हुआ था। धनंजय का ओशिवारा में एक रूम था जहां वे संगीत की तैयारी करते थे। बताया जा रहा है कि यहीं इनकी तबियत खराब हुई और उनका निधन हुआ।
धनंजय के निधन की खबर से भोजपुरी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। संगीतकार के निधन पर सांसद और भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी ने दुख जताते हुए कहा, ‘मेरे छोटे भाई और वर्तमान भोजपुरी इंडस्ट्रीज के बड़े संगीतकार धनंजय मिश्रा के यूं जाने से मुझे झटका लगा। मैंने अपने कैरियर में 4500 गाने गाए जिसमे 1500 गानों का संगीत धनंजय मिश्रा ने दिया है। एक चमकती-मुस्कुराती प्रतिभा का निधन… दुआएं, प्रार्थनाएं और शोक संवेदनाएं।’
काजल राघवानी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘हमारे भोजपुरी के महान म्यूजिक डायरेक्टर जो कि बहुत ही अच्छे इंसान थे, वह आज हमारे बीच नहीं रहे। धनंजय मिश्रा जी, आप जहां कहीं भी हो आपकी आत्मा को शांति मिले बस यही कामना करती हूं। बहुत काम करना था मुझे आपके साथ पर मेरी वह इच्छा अधूरी रह गई। आपका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहे ऐसी कामना करती हूं। इस दुख की घड़ी में मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बस यही कहूंगी कि अच्छे लोग बहुत जल्दी चले जाते हैं।’
आम्रपाली दुबे ने धनंजय मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘दुखद, भगवान इनकी आत्मा को शांति दे। हमारे जाने-माने संगीतकार और अच्छे मित्र धनंजय मिश्रा जी अब हमारे बीच नहीं रहे।’ बता दें कि काशी हिन्दूविश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले धनंजय मिश्रा उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे। इसके साथ ही धनंजय मिश्रा कई रियल्टी शो में जज की भूमिका में भी नजर आए थे।