इस वक्त भोजपुरी गानों की धूम है, यूट्यूब पर एक के बाद एक बेहतरीन गाने रिलीज हो रहे हैं और कुछ ही घंटों में वो सॉन्ग नंबर वन बन जा रहे हैं। इन सबके बीच एक और गाना इस वक्त यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है और हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के ‘ए राजा हमके बनारस घुमाई दा’ गाने की। इस गाने में उनके साथ खुशबू तिवारी ने भी अपनी आवाज दी है।

वैसे तो ये गाना 3 साल पुराना है, लेकिन इस समय यूट्यूब पर छाया हुआ है। इसे अब तक कुल 274 मिलियन बार देखा जा चुका है। ये भोजपुरी सिनेमा का पहला गाना नहीं है, जिसे इतने व्यूज मिले हैं, इसके अलावा भी कई भोजपुरी गानों ने अपनी छाप छोड़ी है। जब ये गाना रिलीज हुआ था, इसपर जमकर रील और शॉर्ट वीडियोज बनाए गए थे और इससे भी सोशल मीडिया यूजर्स ने लाखों व्यूज बटोरे।

यह भी पढ़ें: ‘मैंने 250 से ज्यादा मूवी किया है’, Rise and Fall में पवन सिंह ने आकृति सिंह को दिया फिल्मों में ब्रेक देने का ऑफर, यूजर्स बोले- इनसे दूर ही रहो

यह भी पढ़ें: आने वाली ईद पर सलमान खान नहीं अजय देवगन की फिल्म होगी रिलीज, भाईजान से पहले सिंघम मचाएंगे ‘धमाल’

निरहुआ अपनी फिल्मों के साथ-साथ गानों के लिए भी मशहूर हैं। उनका करियर भी म्यूजिक एल्बम से ही चमका था। साल 2003 में निरहुआ ने अपना एल्बम लॉन्च किया था, जिसका नाम था- ‘निरहुआ सटल रहे’। ये गाना उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट बना। इसके बाद उनके करियर में चार चांद लग गए और फिर वो गानों के साथ-साथ फिल्में भी करने लगे।