भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं। लोगों को शो में उनका गेम काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी रील्स भी वायरल हो रही हैं। हालांकि, अब ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं अर्शी खान उन पर भड़कते हुए नजर आई हैं। दरअसल, पवन सिंह एक एपिसोड में कंटेस्टेंट नयनदीप की सेक्सुअलिटी और जेंडर पर सवाल उठाते दिखाई दिए थे।
उन्होंने नयनदीप से पूछा था कि तुम He ही हो ना? फिर नयनदीप ने भी ‘पावर स्टार’ की इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि ये इतने बड़े स्टार हैं, लेकिन आज भी HE और SHE में फर्क करते हैं। अब इस पर अर्शी ने रिएक्ट किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कौन जीत सकता है ‘बिग बॉस 19’ का खिताब? शो की एक्स कंटेस्टेंट ने दिया जवाब
क्या बोलीं अर्शी सिंह
अर्शी सिंह ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसकी एक छोटी सी क्लिप अनम शेख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें होस्ट ने अर्शी से पवन सिंह के उस कमेंट के बारे में पूछा। इस पर ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट ने कहा, “नयनदीप से मैं यही कहूंगी कि आप जैसे हो वैसे रहो।
दुनियादारी और लोगों की बातों पर ध्यान मत दो। मैं ट्रांसजेंडर, लेस्बियन और बाकी जो भी कम्युनिटी है, जो लोगों के कमेंट्स पढ़कर हैरेस हो जाती है, उनसे मैं यही कहूंगी कि इन सब चीजों को साइड रखकर आप अपनी जिंदगी एन्जॉय करो। कमेंट्स पर कभी ध्यान मत दो, वो आपको नीचा ही दिखाएंगे। दुनिया को हर चीज में दिक्कत है।”
तान्या मित्तल पर भी किया था रिएक्ट
इसी इंटरव्यू में अर्शी ने ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा कि भिंडी में कीड़ा नहीं देखा, फ्रीज खोलना नहीं आता। साड़ी पहननी आती है उसे, बिजनेस आता है करना। मुझे सिर्फ इतना पता है कि उस शो के अंदर सबकी औकात एक ही है। वहां आपको बाथरूम भी साफ करना है, खाना भी बनाना है। सब करना है, अच्छा है मैं नहीं हूं वरना उससे बहुत काम करवाती।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nomination: ‘बिग बॉस’ ने पलटा पूरा खेल, घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स