भोजपुरी में चैती गीत ‘चैत मास’ गाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सिंगर अरुण देव यादव ने अपने नए वीडियो सॉन्ग से बवाल मचा दिया है। सावन की खुमारी के बीच उन्होंने वेब सीरीज ‘गंदी बात’ फेम भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा गुप्ता के साथ ऐसा रोमांस का तड़का लगाया है कि वीडियो वायरल हो गया है, जिसे महज दो दिनों में ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं। अरुण ने संगीत प्रेमियों को अनूठी सौगात दी है। निर्माता संजय बेदिया गिरगांवकर के गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री भी पसंद की जा रही है।
अरुण देव यादव के गाने ‘खलबली’ को बेदिया फिल्म म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। अरुण का ये हिंदी सॉन्ग है, जो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है और लोगों में भी खलबली मच गई है। इस वीडियो सॉन्ग को अरुण की आवाज में एक्ट्रेस महिला गुप्ता और साहिब सिंह पर फिल्माया गया है, जिसमें कमाल की केमिस्ट्री के साथ ही रोमांस और एक्सप्रेशन्स हैं। इसे महज दो दिनों में ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
गाने के निर्माता संजय बेदिया गिरगांवकर ने इसे लेकर कहा, ‘खलबली गाना ऑडियंस के दिल में उतर चुका है। हमारी कोशिश थी कि हम कुछ ऐसा ले कर आएं, जिससे लोग नाइनटीज की तरह जुड़ाव महसूस कर सकें।’ वहीं, गाने को लेकर अरुण ने कहा कि “इस गाने के ज़रिए मैंने अपने भीतर के उस रोमांटिक एहसास को आवाज दी है, जो हर दिल में कहीं ना कहीं छुपा होता है। मालूम हो कि इस गाने के बोल और कंपोजिशन जाने-माने गीतकार संजीव चतुर्वेदी ने तैयार किए हैं, जिन्होंने एक बार फिर अपने शब्दों और सुरों से श्रोताओं के दिलों को बांध लिया है। इस गाने में अरुण देव यादव ने अपनी गायिकी से दम भर दिया है।