भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने अपनी एक्टिंग, सिंगिंग और डांस के माध्यम से हिंदुस्तान में तो अपना कमाल दिखाया है। वहीं पवन सिंह लंदन में भी अपने टैलेंट का जादू बिखेर चुके हैं। जी हां दरअसल, इन दिनों एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक्टर पवन सिंह लंदन स्ट्रीट पर गाना गाते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में देखा जा सकता है पवन के इस गाने को वहां मौजूद लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। ऐसे में ये वीडियो यूट्यूब में काफी पसंद किया जा रहा है।

दरअसल, इस वीडियो के हिट होने की दो वजह हैं। एक तो खुद पवन सिंह और दूसरा वह जो गीत गा रहे हैं, वह सुनने वालों को बहुत पसंद आ रहा है। पवन लंदन में ‘लगावेलू जब तू लिपिस्टिक’ गाना गाते दिख रहे हैं। ऐसे में जब पवन इस गाने को मदहोशी के साथ गाने हैं तो उनके आगे पीछे लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो जाती है। इस दौरान पवन के साथ निराहुआ, आम्रपाली और अक्षरा सिंह भी मौजूद दिखाई देते हैं।

cannes में सोनम कपूर का जलवा

ये चारों मिल कर लंदन में मस्ती का महौल बनाते दिखाई देते हैं। ऐसे में वहां आते जाते राहगिर उनकी तरफ आकर्षित होते हैं और इनके गाने पर झूमने लगते हैं। लोग इस दौरान जोर-जोर से तालियां मारते दिखाई देते हैं। हाल ही में पवन सिंह की फिल्म ‘वांटेड’ 12 मई को रिलीज हुई है। इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। इसके बाद अब जाकर पवन के फैन्स का ये इंतजार खत्म हुआ है। इस फिल्म को लेकर कुद पवन कहते हैं कि इस फिल्म का कॉन्सेप्ट कुछ अलग और हटकर है जिसमें एक्शन का भरपूर डोज है। इसके गाने भी काफी लाजवाब हैं।

 

Follow Jansatta Coverage on Karnataka Assembly Election Results 2018. For live coverage, live expert analysis and real-time interactive map, log on to Jansatta.com

https://www.jansatta.com/entertainment/