भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri films) का कद अब हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जहां इस पर अश्लीलता का दब्बा लगता रहा है। वहीं, अब एक से बढ़कर एक फिल्में अब आपको ओटीटी पर देखने के लिए मिलने वाली है। वो भी रोमांस, एक्शन और भरपूर ड्रामा के साथ, जो अश्लीलता से कोसों दूर होंगी। इसमें पवन सिंह (Pawan Singh) से लेकर निरहुआ दिनेश लाल यादव (Nirahua Dinesh Lal Yadav) और आपके सबसे चहेते स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की बेहतरीन फिल्में होंगी, जिसे आप ओटीटी पर देख सकेंगे। वो भी बिना पैसे दिए। चलिए अब आपको बताते हैं कि कब और कहां इन भोजपुरी फिल्मों को रिलीज किया जाएगा?

दरअसल, खेसारी लाल यादव, प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu), पवन सिंह (Pawan Singh) और निरहुआ दिनेश लाल यादव समेत अन्य भोजपुरी स्टार्स की फिल्मों को जियो सिनेमा से रिलीज किया जाएगा। दमदार एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्मों में शानदार कहानियां होंगी, जिसका मजा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फ्री में उठा सकते हैं। निर्माता अभय सिन्हा (याशी फिल्म्स) और निशांत उज्ज्वल (रेणु विजय) ने हाथ मिलाया है। इनकी बेहतरीन फिल्मों को 16 मई से रिलीज किए जाने का सिलसिला शुरू किया जाएगा। चलिए बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं…

एक-दो नहीं बल्कि 14 फिल्में होंगी ओटीटी पर रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई अपकमिंग फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जा रही हैं। वो भी निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में। वो भी फ्री में। इस लिस्ट में एक नहीं बल्कि 14 फिल्में हैं, जिन्हें रिलीज किया जाएगा। इसमें 16 मई यानी की कल दिनेश लाल यादव निरहुआ की बहुचर्चित फिल्म ‘माई’ (Maai) रिलीज होने जा रही है। इसमें निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। दोनों स्टार्स की ये कहानी काफी दमदार है।

पवन सिंह-चिंटू पांडे की फिल्म भी इस दिन होगी रिलीज

इसके साथ ही पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘बेवफा सनम’ भी ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। इसे 24 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा। इसमें पवन सिंह, एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। वहीं, प्रदीप पांडे चिंटू की अपकमिंग फिल्म ‘खिलाड़ी’ 4 जनू को रिलीज की जाएगी। इसमें उनकी लेडी लव का रोल शोबिज छोड़ चुकीं एक्ट्रेस सहर अफसा निभाते हुए दिखाई देंगी हैं।

OTT पर बवाल मचाएंगी इन भोजपुरी स्टार्स की फिल्में भी

इसके अलावा लिस्ट में प्रदीप पांडे चिंटू और हर्षिका पूनाचा की फिल्म ‘साजन रे झूठ मत बोलो’, रितेश पांडे-विक्रांत सिंह यामिनी सिंह और मधु शर्मा स्टारर फिल्म ‘तू तू मैं मैं’, रितेश पांडे और हर्षिका की ‘सनम मेरे हमराज’, खेसारी लाल और यामिनी सिंह की ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’, रितेश पांडे, अनारा गुप्ता और सैलेशा की ‘अतीत-एक प्रेम कहानी’, यश कुमार, सुदीक्षा झा और हर्षिता कश्यप की फिल्म ‘सुरक्षा’, पवन सिंह, स्मृति सिन्हा और तनुश्री चटर्जी स्टारर फिल्म ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’, ‘लंदन जाके फंस गया यार’ (अरविंद अकेला कल्लू, प्रियंका रेवाड़ी), ‘देश में निकला होगा चांद (प्रदीप पांडे चिंटू, सहर अफ़सा), ‘पिया परदेसिया’ (रितेश पांडे, प्रियंका रेवड़ी), ‘दो बिहारी सब पे भारी’ (अंकुश-राजा, आकांक्षा दुबे, प्रियांशु) और ‘कभी खुशी कभी गम’ (प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दुबे) जैसी फिल्में रिलीज होने को तैयार है।