सांसद मनोज तिवारी( Manoj Tiwari) ने गाय के गोबर से निर्मित गोमय गणेश की प्रतिमा को अपने निवास स्थान पर स्थापित किया था, जिसका रविवार को उन्होंने विसर्जन किया था। इस खास मौके पर उनके साथ गोरखपुर के भाजपा सांसद रविकिशन भी मौजूद थे। मनोज तिवारी ने गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना और आरती करने के बाद गणपति बाप्पा मोरया के जयकारों के साथ अपने घर में ही पानी से भरे टब में प्रतिमा का विसर्जन किया था।
गणपति विसर्जन के दौरान मनोज तिवारी और रविकिशन के अलावा मनोज तिवारी के आवास पर काफी लोग मौजूद थे। गणपति बाप्पा मोरया के जयकारों के बीच मनोज तिवारी के घर पर सोशल डिस्टैंसिंग देखने को नहीं मिली जिसका ख्याल सबसे पहले रविकिशन को आया और उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए कहा। रविकिशन के कहने पर सभी लोग जो कि पहले एक दूसरे के काफी पास खड़े थे उन लोगों ने एक दूसरे से उचित दूरी बना ली। इस पूरे विसर्जन के दौरान मनोज तिवारी और रविकिशन को बगैर मास्क के भी देखा गया था।
अपने सरकारी आवास पर गौ माता की गोबर से निर्मित इको फ़्रेंड्ली गणेश जी का विसर्जन किया.. साथ मे गोरखपुर से सांसद भाई @ravikishann जी, और साथी भी रहे।
सबका भला करे गणपति बप्पा @ManojTiwariOffc @neelkantbakshi @shailendermonti @iAbhiAcharya @BJP4Delhi pic.twitter.com/YgKkBMbraf— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) August 23, 2020
इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘थोड़ी देर बाद जब गणेश जी पानी में विसर्जित हो जाएंगे तो फिर मैं इन्हें अपने पौधों में खाद की तरह डाल दूंगा। मैं समझता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा जो यह नई पहल है वो काफी बेहतर है क्योंकि इस पहल के चलते न तो हमारे पर्यावरण को कोई खतरा होगा और इसके साथ ही जल की भी काफी बचत होगी। मैं लोगों से इस पहल को अपनाने की अपील करता हूं।’
रवि किशन ने किया पीएम मोदी को धन्यवाद: रवि किशन ने कहा, ‘हम लोगों को काफी खुशी है कि हमनें काफी सुंदर तरीके से गोमय गणेश को विसर्जित किया। इस दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि आपने गौर किया होगा कि पहले करोड़ो रुपए खर्चकर चीन से गणेश जी की प्रतिमा आती थी। त्योहार हमारा होता था और चीन से आते थे गणेश जी वो पद्धति खत्म हो चुकी है। मैं हमारे प्रधानमंत्री जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।’