भोजपुरी सिनेमा का कद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अश्लीलता के दाग को धोते हुए मेकर्स अब सामाजिक मुद्दों पर फिल्म लेकर आ रहे हैं। इंडस्ट्री में ‘संघर्ष’, ‘माई’ और ‘जया’ जैसी फिल्में बन चुकी हैं। अब इसी कड़ी को बढ़ाते हुए मेकर एक और फिल्म ‘मकान’ ला रहे हैं। इसका निर्माण प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और ए बी सी डी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में संजय पांडे और चांदनी सिंह अहम रोल में हैं। ये सामाजिक मुद्दे पर आधारित है, जो समाज को आईना दिखाती है।
भोजपुरी फिल्म ‘मकान’ की शूटिंग इन दिनों बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी (वाराणसी) में जोर शोर से चल रही है। जैसे इस फिल्म का टाइटल ‘मकान’ है वैसे ही इसकी कहानी का आधार भी है। फिल्म का टाइटल आम जनमानस की जिंदगी से जुड़ा हुआ है चाहे वो अमीर हो या गरीब क्योंकि मकान तो सबकी जरूरत है। एक मकान के लिए क्या क्या करना पड़ता है और कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है कुछ ऐसी ही कहानी इस फिल्म में दिखाया जाएगा।
इस फिल्म के निर्माता केशव महेश्वरी और धीरू यादव है। उन्होंने फिल्म के बारे में बताया, ‘हमारी फिल्म मकान का सब्जेक्ट आम लोगों की जिंदगी और उनकी फीलिंग्स से जुड़ा हुआ है, जो उनकी जिंदगी से कनेक्ट करेगी। हमारा प्रयास है एक अच्छा सिनेमा बनाकर आप लोगों तक प्रेजेंट करें। इस बेहतरीन कहानी के लेखक धर्मेंद्र सिंह हैं। इससे पहले वो फिल्म ‘कटान’ और ‘जया’ लिख चुके हैं। उनकी इन फिल्मों को कई इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। अब उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी ये फिल्म भी इंटरनेशनल अवार्ड लेकर आएगी।
फिल्म का निर्माण प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व ए० बी० सी० डी० फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है, जिसके निर्माता केशव महेश्वरी व धीरू यादव है और निर्देशक अभिषेक दूबे हैं। अभिषेक दुबे की बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है। इसके पहले वो कई सारी फिल्मों एसोसिएट निर्देशक रह चुके हैं। फिल्म के गीतों को कैलाश नाथ सिंह ने लिखा है और अनोखी बात है ये कि कैलाश नाथ सिंह ग्राम प्रधान और अच्छे गीतकार हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में संजय पांडेय, चांदनी सिंह, मनोज टाइगर, संदीप यादव, देव सिंह, महेश आचार्य, अनूप अरोड़ा, जे पी सिंह,नवीन शर्मा, राघव पांडेय, रागिनी राय और योगेश पांडेय समेत अन्य कलाकार हैं।
देवरानी-जेठानी का प्यार देखना है? OTT पर आज ही फ्री में देखें ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ | Bhojpuri Adda