भारतीय फिल्म जगत में बॉलीवुड के अलावा क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों का भी खूब जलवा है। इनमें जब बात आती है भोजपुरी सिनेमा की तो इसे कॉमेडी और एक्शन का मिला जुला कॉम्बो कह सकते हैं। इन फिल्मों के टाइटल से लेकर गानों और डायलोग तक सब कुछ काफी हटकर होता है। इन्हें पूरी तरह बिहार की जनता और उनके टेस्ट को ध्यान में रख कर बनाया जाता है। गौर करने की बात यह भी है कि ऐसे टाइटल्स और सस्ते स्क्रीनप्ले के चलते भी ये फिल्में राज्य में ठीक-ठाक कमाई करने में कामयाब रहती हैं। आज हम आपको दिखाते हैं भोजुपरी फिल्मों के कुछ ऐसे पोस्टर, जिन पर फिल्मों के नाम पढ कर आप शायद ही अपनी हंसी रोक पाएंगे।
भोजपुरी फिल्में यूं तो यूपी और झारखंड जैसे राज्यों में अपनी जगह बना चुकी हैं लेकिन इन्हें खास तौर पर बिहार में ही देखा और पसंद किया जाता है। पहली भोजपुरी फिल्म “गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो” विश्वनाथ शाहाबादी द्वारा 1961 में प्रदर्शित की गई थी। भोजपुरी सिनेमा के साथ एक दिक्कत यह भी है कि यहां सस्ते संसाधनों और सस्से एक्टर्स के चलते कई मामलों में मात खा जाती हैं। लेकिन बावजूद इसके ये फिल्में मेकर्स को ठीक-ठाक मुनाफा देने में कामयाब रहती हैं। साथ ही साथ इन फिल्मों से ऐसे एक्टर्स को अपनी जगह बनाने में मदद मिलती है जो सीधे तौर पर बॉलीवुड से शुरुआत नहीं कर पाए। मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे तमाम एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से की लेकिन आज वह बॉलीवुड का एक जाना पहचाना चेहरा हैं।
जहां दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, विनय आनंद, पवन सिंह और प्रदीप पांडेय जैसे कलाकारों ने भोजपुरी फिल्म जगत में अच्छी खासी जगह बनाई है वहीं इन फिल्मों का जलवा यह है कि अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और धर्मेंद्र जैसे कलाकारों ने भी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।