Bhojpuri Movie Chaar Nanad Ki Ek Bhaujai: भोजपुरी गाने ही नहीं, बल्कि वहां की फिल्मों का भी दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंताजर रहता है। अब भोजपुरी मूवीज देखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि जो नई मूवी ‘चार ननद की एक भौजाई’ की रिलीज का इंतजार कर रहे थे, उन्हें बता दें कि उसकी रिलीज डेट अब सामने आ गई है। लोकप्रिय चैनल फीलमची भोजपुरी, रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अपनी चौथी ओरिजिनल फिल्म ‘चार ननद की एक भौजाई’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर करने जा रहा है।

यह फिल्म 9 अगस्त को सुबह 9 बजे पहली बार टेलीविजन पर आने वाली है। पारिवारिक रिश्तों और संवेदनाओं से सजी इस फिल्म को खास तौर पर रक्षाबंधन जैसे फैमिली फेस्टिवल के दिन ही रिलीज किया जाना, जो इस मौके को और भी खास बना देगा।

‘मेरे जैसा लॉयल नहीं मिलेगा’, धनश्री वर्मा से तलाक पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों पहनी थी शुगर डैडी वाली टी-शर्ट

क्या होगी फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी ‘मोहन’ और उसकी चार बहनों के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आएगी, जिनकी परवरिश मोहन ने अपने माता-पिता के गुजर जाने के बाद की है। मोहन की शादी के बाद परिवार में एक नए किरदार ‘सुधा’ की एंट्री होगी, जो घर की जिम्मेदारियों, रिश्तों की उलझनों और अपने आत्मसम्मान के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करेगी। यह फिल्म सास-ननद-भौजाई जैसे रिश्तों से अलग, एक संवेदनशील और सशक्त महिला किरदार की कहानी दिखाने वाली है।

रजनीश मिश्रा ने किया है निर्देशन

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक रजनीश मिश्रा ने किया है, जिनकी यह फीलमची के साथ पहली मूवी है। वहीं, काजल यादव ने ‘सुधा’ के किरदार में दमदार अभिनय किया है और मोहन की भूमिका में राघव नय्यर ने संवेदनशीलता के साथ अपने किरदार को जिया है। चार ननदों की भूमिकाओं में नीतिका जायसवाल, सलेशा मिश्रा, योगिता कोइराला और माधवी आशा को फिल्म में देख सकते हैं। इसके अलावा खुशी सिंह, राम सुजन सिंह, माया यादव और कविता जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फीलमची भोजपुरी ने पहली बार अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का समय सुबह 9 बजे रखा है, ताकि पूरा परिवार एक साथ इस फिल्म को देख सके। यह समय सावन और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों की पारिवारिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है। जो दर्शक सुबह फिल्म नहीं देख सकें, उनके लिए शाम को इसका रिपीट टेलीकास्ट भी किया जाएगा।

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में कंफर्म हुई TMKOC के इस स्टार की एंट्री? नाम सुनकर नहीं होगा यकीन