Bhojpuri Gana, manoj tiwari: भोजपुरी सुपरस्टार और वर्तमान में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी का सॉन्ग ‘बेबी बियर पिके’ यूट्यूब पर वायरल हो गया है। इस वीडियो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस गाने को अब तक 6 मिलियन यानी 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 8 मिनट 30 सेकंड के इस गाने में मनोज तिवारी गाना गाने के साथ ही परफॉर्म करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
मनोज तिवारी के अनोखे अंदाज को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल Wave Music – Bhojpuri ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया था लेकिन शायद गलती से उनसे Beer की जगह Bear यानी भालू पोस्ट हो गया जिसके चलते फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि Beer की स्पेलिंग गलत लिखी है। गाना बेबी बियर पिके है लेकिन यहां पर वाइन की बोतल में शैंपेन पी जा रही है।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि लगता है Wine की बोतल में गन्ने का सिरका भरकर पिया जा रहा है। मालूम हो कि इस सॉन्ग में मनोज तिवारी जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस मनोज के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूपी-बिहार की शान के रूप में जाने जाने वाले मनोज तिवारी ने अपने गानों से बतौर कलाकर अपनी पहचान बनाई है।
मनोज तिवारी ने कई सुपरहिट गाने गाए। मनोज तिवारी का उपर वाली के चक्कर में, बगल वाली जान मारेली, रिंकिया के पापा और जिया हो बिहार के लाला सॉन्ग काफी हिट रहा और फैंस ने इन सॉन्ग को काफी पसंद भी किया। बता दें कि मनोज तिवारी बॉलीवुड की फिल्मों के लिए भी गाने गा चुके हैं। मनोज तिवारी ने अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए आवाज दी थी।