Lock Down, Bhojpuri Song: कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस पर बने कई भोजपुरी गाने वायरल हो रहे थे। अब कोरोना वलायर के बाद लॉकडाउन पर बना भोजपुरी गाना सामने आया है। इस गाने को काफी अच्छा रिस्सपॉन्स मिल रहा है, दर्शक इस गाने को इसलिए सुन रहे हैं क्योंकि गाने के बोल से वह खुद को कनेक्ट कर पा रहे हैं।

गाने में बताया गया है कि कैसे शहर में लॉकडाउन हो गया है औऱ प्रेमी अपनी प्रेमिका से नहीं मिल पा रहा है। देश में कई प्रेमी प्रेमिकाओं की इस वक्त ऐसी हालत हो सकती है। इस गाने के बोल हैं-‘कैसे मिलल जाइ लॉकडउन में…।’ इस गाने के आर्टिस्ट हैं गोलू राजा। गाने को सुन कर सोशल मीडिया पर भी भोजपुरी गाने के फैंस के तरह तरह के रिएक्शन सामने आने लगे हैं।

फैंस बोल पड़े- गाना बहुत शानदार है, तो किसी ने कहा- ऐसे गाने बनने चाहिए भोजपुरी में। कोई बोला-आज के समय में भोजपुरी के कई ऐसे गाने हैं जिनमे ंअश्लीलता का वास है लेकिन इस गाने को सुनों कितना मीठा है। एक यूजर कहता – बार बार सुनने को दिल चाहता है। तो एक अन्य यूजर बोलता-वाकई प्रेमिका की याद आ गई है इस लॉकडाउन में तो। सुने ं भोजपुरी का ये गाना:-

बता दें, इससे पहले भोजपुरी के कुछ ऐसे गाने सामने आए थे जिसमें कोरोना वायरस का खूब जिक्र हुआ। लेकिन लोगों को यह काफी इंसेंसिटेव लगा। लोग गानों के टाइटल तक को नापसंद करते दिखे। एक गाने का टाइटल था- नेहावा के लहंगा में धइले बा कोरोना वायरस, तो एक गाने का टाइटल था-लहंगा में कोरोना वायरस, तीसरा गाना था- लहंगा में कोरोनावायरस घुसलबा।

एक अन्य गाना था- हेलो कौन कोरोना वायरस? इस तरह के गानों की काफी आलोचना हुई। लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि इतनी गंभीर बीमारी का ऐसे मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए। तो किसी ने कहा था-‘ दुनिया भर में इतने लोग मर रहे हैं औऱ यहां ऐसे गाने बन रहे हैं।’