Sapna Choudhary: सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ खुद ब खुद जुट जाती है। ऐसे मं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली की एंट्री हो जाए तो गजब ही हो जाए। एक लाइव स्टेज शो के दौरान सपना चौधरी का साथ देने के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी उनका साथ देने के लिए आ गईं। दोनों अदाकाराओं के लिए जबरदस्त भोजपुरू सॉन्ग लगाया गया।

इस भोजपुरी गा ने में आम्रपाली और सपना चौधरी जम कर नाचीं। गाने के बोल हैं-‘जब मैं आई सुहाग वाली रात में’। ये गाना भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का ही है। इस गाने पर सपना और आम्रपाली को साथ में नाचते देख उनके फैंस बेहद खुश हो गए। गाने का नाम है राते दिया बुतके, इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है। लिरिक्स सुमित सिंह के हैं।

म्यूजिक डायरेक्टर हैं छोटे बाबा। गाने में आम्रपाली पवन सिंह के साथ रोमांस करती दिख रही हैं। इस गाने को भोजपुरी दर्शक सुनना और देखना काफी पसंद करते हैं। इस गाने पर सपना चौधरी को डांस करते देख उनके फैंस भी काफी खुश हो गए।

 

View this post on Instagram

 

Rocking Performance @itssapnachoudhary

A post shared by  (@ursapnachoudhary) on

इस बीच सपना चौधरी और आम्रपाली दुबे के फैंस कहने लगे कि कौन ज्यादा बढ़िया डांस कर रहा है। एक यूजर ने कहा- आम्रपाली तो इस गाने पर कई बार परफॉर्म कर चुकी हैं, उनका किसी से मुकाबला नहीं। तो सपना चौधरी फैंस बोलते- सपना जैसा कोई नहीं। सपना इस गाने में भी जमकर नाच रही हैं। तो कोई बोला सपना और उनके डांस का कोई जवाब नहीं।

इससे पहले हरियाणा की ‘शान’ कही जाने वाली पॉपुलर डांसर सपना चौधरी का एक और गान ऑनलाइन वायरल हुआ था। गाने में सपना चौधरी अपने उसी अंदाज में डांस करती दिख रही हैं जिसके लिए वह मशहूर हैं। सपना का डांस देख कर उनके फैंस भी काफी खुश नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

. . . @itssapnachoudhary

A post shared by Sₐₚₙₐ CₕₒᵤDₕₐᵣY (@ursapnachoudhary) on