अभिनेत्री संजना पांडेय (Sanjana Pandey) भोजपुरी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उन्हें इंडस्ट्री में टीरआपी क्वीन के नाम से जाना जाता है। संजना को टीआरपी क्वीन ऐसे ही नहीं कहा जाता है। उनकी कोई भी फिल्म आती है तो टीवी पर टीआरपी के मामले में टॉप पर आ जाती है। इसी कड़ी को आग बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने एक बार फिर से टीआरपी के मामले में जलवा बरकरार रखा है। उनकी फिल्म ‘मईया अइली मोरे अंगना’ को भर-भर के टीआरपी मिली है।
पिछले दिनों रिलीज हुई संजना पांडेय की फिल्म ‘हर घर की कहानी’ को जबरदस्त कामयाबी मिली थी। अभी इसका खुमार उतर पाता कि संजना पांडेय ने एक बार फिर से छप्परफाड़ टीआरपी हासिल की है। यूं तो अभिनेत्री संजना पांडेय की सारी फिल्मों ने ही अब तक उम्मीदों से हटकर ही प्रदर्शन किया और बड़ी सफलता हासिल की। लेकिन इन दिनों उनकी फिल्मों का ग्राफ बाकियों के मुकाबले में कुछ अधिक ही रफ्तार पकड़कर सफलताएं हासिल कर रही हैं। यही वजह है कि संजना पांडेय की डिमांड भी फिल्मों में बढ़ रही है। वो लगातार इन दिनों अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं।
क्या कहती हैं संजना पांडेय?
संजना पांडेय ने आज के समय में भोजपुरी की अच्छा खासा नाम बन चुकी हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वो अपनी सरलता और सहजता के साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। संजना ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने दर्शकों और चाहने वालों को दिया है और उन्होंने कहा है कि वो अपनी फिल्मों का चुनाव करते समय दर्शकों की पसंद नापसंद को बखूबी ध्यान रखती हैं। सिर्फ मनोरंजन और किसी भी तरह की फिल्म में अपनी उपस्थिति देकर फिल्में करना ही उनका मकसद नहीं रह गया है बल्कि अब वो पब्लिक से सीधे जुड़ने के लिए उनके दिलों में जगह बनाकर उनके बीच अभिनेत्री बनने की राह पर हैं। संजना का मानना है कि अपने करियर में सामाजिक सरोकार की अधिकांश फिल्में करना ही असली मनोरंजन होता है।
2024 की बेस्ट टीआरपी का मिल चुका अवॉर्ड
गौरतलब है कि एक्ट्रेस संजना पांडेय अब तक अपने फिल्मी करियर में लगभग एक दर्जन से अधिक सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। इस बार उनकी भोजपुरी फिल्म ‘हर घर की कहानी’ को मुम्बई में हुए सबरंग फ़िल्म अवॉर्ड समारोह 2024 में बेस्ट टेलीविजन टीआरपी फिल्म का अवॉर्ड भी दिया गया है। यह भोजपुरी फिल्म इतिहास की अब तक कि सबसे अधिक टीआरपी अर्जित करने वाली फिल्म साबित हुई है।
एंटर 10 के बैनर तले बनी फिल्म ‘मईया अइली मोरे अंगना’ के निर्माता प्रदीप सिंह और विनय सिंह हैं। फिल्म के राइटर धर्मेंद्र सिंह हैं। इसका निर्देशन संजय श्रीवास्तव ने किया है। फिल्म ने छठ पूजा के अवसर पर टेलीविजन पर रिकॉर्ड सफलता की। ये फिल्म टीआरपी के मामले में सबसे आगे है।
गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा जगत में इन दिनों एक विवाद काफी चर्चा में हैं। खेसारी लाल और काजल राघवानी के बीच ये विवाद छिड़ा हुआ है। काजल ने खेसारी पर कई आरोप लगाए। शादी के वादे का भी खुलासा किया था। इस पर खेसारी ने रिएक्शन दिया। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।