Khesari Lal Yadav Bhojpuri Film Sangharsh 2: भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘संघर्ष-2’ (Sangharsh-2) को लेकर चर्चा में हैं। अब इसे लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म को यूपी-बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। इसे दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर ने मूवी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी, जिसमें उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस मेघाश्री और माही श्रीवास्तव खेसारी के साथ पहुंचीं। इस दौरान एक्टर ने फिल्म और वाइफ चंदा देवी से जुड़ा किस्सा सुनाया। मूवी की शूटिंग के दौरान उन्हें पत्नी से डांट पड़ी थी।

दरअसल, खेसारी लाल फिल्म ‘संघर्ष 2’ की शूटिंग से जुड़ा मजेदार किस्सा सुना रहे थे। वो फिल्म की शूटिंग के बारे में बता रहे थे कि काफी कठिनाइयों के साथ उन्होंने कैसे इसकी शूटिंग की है। वो बताते हैं कि उन्होंने पहली बार समंदर में चलने वाली बाइक चलाया। इसे लेकर एक्टर का कहना था कि उन्होंने इसे पहले कभी नहीं चलाया था और पहली बार जब चलाया तो काफी डर लगा। क्योंकि समंदर की गहराई करीब 20 हजार फीट थी। ऐसे में पहली बार इसे चलाना खतरे से खाली नहीं रहा। वहीं, जब उन्हें उनकी वाइफ को इस बारे में पता चला तो उन्होंने खेसारी की जमकर क्लास लगाई।

वाइफ के सामने शूटिंग करने पर कैसा रहा एक्सपीरियंस?

इसके साथ ही खेसारी लाल ने बताया कि उन्होंने फिल्म ‘संघर्ष-2’ की शूटिंग परिवार के सामने की। वो पहली बार अपने परिवार के साथ विदेश किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे। वाइफ के सामने फिल्म की शूटिंग के एक्सपीरियंस को लेकर उनका कहना था कि उनके साथ 17 साल का सफर है। पहली बार वो उनके साथ विदेश यात्रा पर निकले। एक्टर उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं और उन्हें इस दौरान एहसास हुआ कि ट्रेंडिंग स्टार ने सभी को टाइम दिया लेकिन वाइफ को नहीं दिया, जो कि देना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर ने अपनी गलतियों को भी कबूला और कहा कि उनसे भी बहुत गलतियां हुई हैं। बाद में समझ में आया कि दुनिया को वक्त दिया और यही वक्त पत्नी को भी देने की जरूरत है।

मेघाश्री को जंगल में बदलने पड़े कपड़े

इसके साथ ही खेसारी ‘संघर्ष-2’ की शूटिंग से जुड़ा एक और किस्सा सुनाते हैं। ये किस्सा फिल्म की लीड एक्ट्रेस मेघाश्री से जुड़ा है। एक्टर ने बताया कि साउथ एक्ट्रेस, भोजपुरी में अच्छा काम कर रही हैं और वो काफी मेहनत करती हैं। भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष-2’ की शूटिंग के दौरान कपड़े बदलने की सुविधा नहीं थी तो मेघाश्री ने जंगल में कपड़े बदले थे, जो कांटों से भरा था। इसमें किसी की भी हालत खराब हो सकती है मगर उन्होंने रिस्क लिया। इस घटना के बाद एक्ट्रेस के लिए ट्रेंडिंग स्टार के दिल में और भी इज्जत बढ़ गई है।

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष-2’ में खेसारी के साथ मेघाश्री और माही श्रीवास्तव ने भी अहम भूमिका निभाई है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार और डायरेक्टर पराग पाटिल हैं। मेघाश्री ने इससे पहले खेसारी के साथ फिल्म ‘बोल राधा बोल’ में काम किया था। इससे उन्होंने भोजपुरी में डेब्यू किया था। फिल्म में दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।