भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अपकमिंग फिल्म ‘नमक हराम’ (Namak Haraam) इंडस्ट्री की पहली फिल्म बन गई है, जिसके मराठी निर्माता ने राइट्स खरीदे हैं। इसका ट्रेलर वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ऐलान के बाद और शूटिंग के पहले से ही काफी सुर्खियों में है। पहले एमएमस लीक वाली त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) को कास्ट किए जाने की वजह से खूब हैडलाइन्स में रही। अब ओटीटी रिलीज और राइट्स बिकने की वजह से चर्चा में है। फैंस इस मूवी के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

तनुश्री चटर्जी, आशी तिवारी और त्रिशाकर मधु की भोजपुरी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म हंगामा से रिलीज किया जा रहा है। भोजपुरी में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई फिल्म डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म से रिलीज की जा रही है। इसे 12 मई को आप ओटीटी पर देख सकेंगे। इसके डायरेक्टर निर्देशक आशीष तिवारी हैं। फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब से लेकर ओटीटी पर भी रिलीज किया गया है। इसमें आशी, त्रिशा और तनुश्री चटर्जी की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है।

मराठी के निर्माता संग हुआ एग्रीमेंट

फिल्म के डायरेक्टर आशीष ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म मराठी के एक बड़े निर्माता को दिखाई तो उनकी ओर से तुरंत इसके मराठी रीमेक के लिए एक एग्रीमेंट भी कर लिया गया। बताया जा रहा है कि फिल्म की सेटलाइट डील भी एक बड़े टीवी चैनल के साथ हो चुकी है। मेकर्स इसका ऐलान भी जल्द ही करेंगे।

‘टिप टिप बरसा पानी’ की आएगी याद

अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें कुंदन भरद्वाज , त्रिशाकर मधु , अनुपम मिश्रा , संजीव सिंह , कौशल शर्मा, सत्यप्रकाश सिंह , सिमरन श्रीवास्तव के साथ अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखने वाले हैं। इसके अलावा भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी के साथ माही खान, प्राची सिंह और बासुदेव पासवान ने फिल्म में कैमियो किया है। माही तो आशी के साथ बारिश में रोमांटिक सॉन्ग भी शूट किया है, जो कि काफी रोमांटिक है। इसे देखकर आपको अक्षय और रवीना टंडन का ‘टिप टिप बरसा पानी’ याद आ जाएगा। इसके निर्माता आशीष अग्रवाल, आशीष तिवारी और भोजपुरी की आइटम क्वीन सीमा सिंह हैं।