Bhojpuri Film OTT Release: हिंदी और साउथ के साथ-साथ अब भोजपुरी फिल्मों का क्रेज लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है। टीवी के साथ-साथ अब ओटीटी पर भी उन्हें स्पेस मिलने लगा है। भोजपुरिया दर्शकों के लिए मेकर्स मजेदार मसालों से भरी फिल्में लेकर आ रहे हैं। इसी बीच अब एक हॉरर फिल्म की रिलीज का ऐलान किया गया है, जिसका मजा आप ओटीटी पर ले सकते हैं। विक्रांत सिंह राजपूत, ऋतु सिंह और अवधेश मिश्रा स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘भूत’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का ऐलान किया गया है। इसे 10 अगस्त को शाम 6 बजे टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर देख सकते हैं। साथ ही इसे दंगल ऐप पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है।

भोजपुरी फिल्म ‘भूत’ की कहानी की बात की जाए तो इसे बहुत ही कमाल का बताया जा रहा है। इसमें रूह कंपा देने वाली बदले और खौफ की कहानी को दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में वीएफएक्स का भी काफी अच्छा इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसका बैकग्राउंड म्यूजिक हर कड़ी को जोड़ता है। इसमें शानदार सस्पेंस और थ्रिल है। इसके डायरेक्टर भोजपुरी के जाने-माने विलेन अवधेश मिश्रा हैं। इसके प्रीमियर को लेकर उनका कहना है कि वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर के जरिए फिल्म भूत का आनंद दर्शक अपने घरों में ले पाएंगे।

‘भूत’ का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। इसमें एक्ट्रेस ऋतु सिंह की एक्टिंग की सभी ने जमकर तारीफ की है। एक्ट्रेस ने भूतनी का डरावना रोल प्ले किया है। उन्होंने अपने अभिनय से इसमें जान ही डाल दी है। जहां इसका निर्देशन अवधेश मिश्रा ने किया है वहीं, निर्माता प्रदीप सिंह समीर आफताब, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं। इसकी कहानी के लेखक भी अवधेश ही हैं।

ये है फिल्म की स्टारकास्ट

बहरहाल, अगर भोजपुरी फिल्म ‘भूत’ में विक्रांत, अवधेश मिश्रा और ऋतु सिंह के अलावा बाकी के कलाकारों की बात की जाए तो इसमें श्रुति राव,राधा सिंह, अवधेश मिश्रा, अनीता रावत, महेश आचार्य, रोहित सिंह मटरू, के.के.गोस्वामी, बालेश्वर सिंह और हीरा यादव भी अहम रोल में हैं। अब फिल्म ओटीटी और टीवी पर आ रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलने वाला है।