बीते कुछ दिनों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई मौत की खबरें सामने आ चुकी हैं। अब भोजपुरी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष चंद्र तिवारी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में होटल के कमरे में मृत पाए गए हैं। डायरेक्टर सुभाष वाराणसी के रहने वाले थे और 11 मई से सोनभद्र में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी थी। 23 मई को वह अपने रूम में सोने के लिए गए और अगली सुबह उनका शव मिला।

शूट के बाद हुई मौत

जानकारी के मुताबिक 23 मई को वह फिल्म का शूट पूरा करने के बाद उन्होंने अपने स्टाफ को पेमेंट दिया और एक्टर्स को एयरपोर्ट के लिए रवाना किया। इसके बाद वह होटल आए और अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। लेकिन 24 मई की सुबह जब वह काफी देर तक रूम से बाहर नहीं आए तो उनका स्टाफ उन्हें उठाने के लिए गया। लेकिन कमरे से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। होटल स्टाफ ने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया, जहां सुभाष मृत मिले। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

आपको याद दिला दें कि कुछ महीने पहले भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के होटल में मिला था। एक्ट्रेस अपने शूट के लिए वाराणसी गई थीं और वहीं उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

टीवी इंडस्ट्री में भी छाया मातम

गौतरलब है कि बीते 4 दिनों में टीवी के तीन सितारों की अचानक मौत हो गई। पहले स्प्लिट्सविला फेम आदित्य सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित घर के बाथरूम में मृत पाए गए हैं। इसके बाद ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपध्याय का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। वह अपने मंगेतर के साथ कुल्लू घूमने गई थीं, जहां उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी और कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में उनके मंगेतर की जान बच गई लेकिन एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई।

नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत

‘अनुपमा’ फेम नितेश पांडे की 23 मई की देर रात कार्डियक अरेस्ट आने से मौत हो गई। इस बुरी खबर की पुष्टि राइटर सिद्धार्थ नागर ने की थी। उन्होंने बताया था कि नितेश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे, जहां रात करीब 1:30 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी और बाद में उनकी मौत हो गई।