दिवाली बीत चुकी है और अब छठ की तैयारी जोर शोर से चल रही है। घाट सजने लगे हैं, मगर छठी मईया के गीतों के बिना घाट की खूबसूरती थोड़ी अधूरी रह जाती है। ऐसे में इस खास मौके के लिए छठ के तमाम गीत वायरल हो रहे हैं। माही श्रीवास्तव ने भी नया गीत रिलीज किया है, जिसके बोल हैं ‘पनिया में कांपतारी कनिया’ और कुछ ही घंटों में ये वायरल भी हो गया है।

इस गीत में माही श्रीवास्तव ने छठ व्रत की तैयारी करते हुए गाया है, जिसमें वे अपनी भावनाओं को व्यक्त करती हैं। गीत के बोल कुंज बिहारी ने लिखे हैं और संगीत साजन मिश्रा ने दिया है। माही श्रीवास्तव की अदाकारी और गायन ने इस गीत को और भी खास बना दिया है।

इस गीत में माही श्रीवास्तव सोलह श्रृंगार करके महिलाओं के साथ घाट पर खड़ी होकर छठी मैया की पूजा करती हैं। गीत में माही सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए बेसब्री से तैयार होती हैं। यह गीत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसे 21 अक्टूबर को सुबह रिलीज किया है और कुछ ही घंटों में इसे 13,734 व्यूज मिल गए हैं। दर्शकों का इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘ए छठी मईया’- छठ से पहले रिलीज हुआ अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गीत, भक्ति में डूबे नजर आए सिंगर | Chhath 2025

इसके अलावा माही श्रीवास्तव का छठी मईया का गीत “छठी मईया मांगेले ललनवा” भी बहुत लोकप्रिय हुआ है। इस गीत में माही श्रीवास्तव ने छठ व्रत की तैयारी करते हुए गाया है। इस गीत के बोल भी कुंज बिहारी ने लिखे हैं और संगीत साजन मिश्रा ने ही दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा’, रजा मुराद ने दिवंगत अभिनेता गोवर्धन असरानी को बताया अपना गुरु, बोले- वह हरफनमौला थे

माही श्रीवास्तव के अन्य छठ गीत भी बहुत पसंद किए जा रहे हैं। उनका गीत ‘उगी ए सूरज देव’ भी बहुत मशहूर है। इन गीतों में माही श्रीवास्तव ने छठ माता की महिमा और आस्था को दर्शाया है।