भोजपुरी एक्टर यश कुमार (Yash kumar) फिल्मों के साथ ही अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने दो शादियां की है। उन्होंने पहली शादी एक्ट्रेस अंजना सिंह के साथ की थी। मगर इनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और पांच साल में ही तलाक हो गया था। इसके पीछे कई वजहों को माना जाता है। रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि एक्टर निधि झा को डेट करने लगे थे, जिसकी वजह से उनका रिश्ता टूटा। ऐसे में अब साल 2018 में टूटे इस रिश्ते को लेकर यश कुमार ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उनका मानना है कि हर रिश्ते की एक अवधि होती है। ऐसे में चलिए बताते हैं एक्टर ने अंजना सिंह से रिश्ता टूटने पर क्या कुछ कहा है।

दरअसल, यश कुमार ने हाल ही में बिंदास भोजपुरिया के साथ खास बातचीत की थी। इस दौरान उनसे अंजना सिंह के साथ रिश्ता टूटने पर सवाल किया गया था। वो कहते हैं, ‘जब एक परिवार टूटता है तो इंसान टूटता है। मैंने कभी भी अपने पर्सनल रिश्ते को लेकर बात नहीं की है और ना कभी जीवन में करना चाहूंगा। जो बीत गया है सो बीत गया है। मेरा मानना बस इतना है कि हर रिश्ते की एक अवधि होती है और मैं सबसे कहता हूं कि कोई भी रिश्ता जब आपको लगने लगे कि ये नहीं चल सकता तो प्रेम से बैठकर उसे खत्म कर देना बेहतर है। ना कि आप उसके पीछे मारा-पीटी कीजिए। नॉर्मल मैं देखता हूं कि दो लोगों का झगड़ा होता है तो सोशल मीडिया बदबूदार हो जाता है। हम स्टार फील ही नहीं कर पाते हैं कि हम स्टार हैं। हम सोशल मीडिया पर आकर लड़ना शुरू कर देते हैं। जैसे कि हम नीची टाइप के लोग है।’

रिश्तों पर क्या बोले यश कुमार?

यश कुमार आगे कहते हैं, ‘एक्टर की जैसे जिंदगी होती है। वैसे ही नॉर्मल लोगों की भी जिंदगी होती है। पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता है और वो दोनों अलग हो जाते हैं। लेकिन वो सोशल मीडिया पर बातें नहीं आती हैं। मगर हमारी बातें इसलिए आ जाती हैं क्योंकि हम स्टार हैं। लेकिन, मैं एक सेलिब्रिटी होने के नाते भी ये कहूंगा कि रिश्तों को भरपूर टाइम दीजिए। रिश्तों को निभाने की कोशिश कीजिए। जब नहीं लगे कि चल पाएगा तो बिना एक-दूसरे पर आरोप लगाए, बिना झगड़ा किए, बिना मारपीट किए समझौते से बैठकर अलग हो जाइए ताकि कभी भविष्य में किसी भी वजह से आमने-सामने एक-दूसरे के सामने जाएं तो नजर मिला पाएं।’

तलाक के बाद कैसी है एक्स वाइफ संग बॉन्डिंग

इसके साथ ही यश कुमार ने एक्स वाइफ अंजना सिंह के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘हां हम मिलते हैं। मेरी जो बिटिया रानी हैं, जो मेरी जिंदगी हैं। सही मायने में मेरी पहली संतान है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं और बेटी को लेकर अक्सर हमारी बातें होती है। जब निर्माता बना था तो मैंने तलाक के बाद भी अंजना सिंह को अपनी फिल्म में बतौर अभिनेत्री साइन किया था। एक फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस के लिए कास्ट किया था। लोगों के लिए ये संदेश भी है कि अलग होने के बाद भी आप समझौता रखिए। आप रिश्तों को बदबूदार मत बनाइए। ताकि एक-दूसरे के साथ कभी खड़ा होना पड़े तो खड़ा हो सकें। मुझे किसी से कोई गुरेज नहीं। मुझे आज भी लगता है कि बेटी की सिलसिले में कुछ बात करनी है या बेटी का जन्मदिन आता है तो हम दोनों साथ में बेटी का जन्मदिन मनाते हैं।’

आपको बता दें कि यश कुमार और अंजना सिंह ने साल 2012-13 में शादी की थी। इसके दो साल बाद दोनों बेटी अदिति के पेरेंट्स बने थे। लेकिन बाद में रिश्ते में दरार आ गई थी और वो साल 2018 में कपल का ऑफिशियल तलाक हो गया था। आज एक्ट्रेस अंजना सिंह बतौर सिंगल मदर बेटी की परवरिश कर रही हैं। वहीं, यश ने निधि झा से दूसरी शादी रचा ली थी और अब वो उनसे एक बेटे के पिता हैं।